in

आप दिल्‍ली से बिना रुके डायरेक्‍ट पहुंचेंगे NCR के शहर, समय-पैसा दोनों की बचत Haryana News & Updates

आप दिल्‍ली से बिना रुके डायरेक्‍ट पहुंचेंगे NCR के शहर, समय-पैसा दोनों की बचत Haryana News & Updates


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में नौकरी या व्‍यापार करने वाले काफी संख्‍या में लोग एनसीआर के शहरों में रहते हैं. इनको घर से दिल्‍ली आने-जाने में काफी समय लगता है. लेकिन इनकी यह समस्‍या ज्‍यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है. एनसीआर के शहरों को कनेक्‍ट करने के लिए तीन एक्‍सप्रेसवे तैयार हो रहे हैं, जिनकी डेड लाइन नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) तय कर दी है. यहां जानें पूरा प्‍लान-

राजधानी से बन रहे तीन एक्‍सप्रेसवे गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आना-जाना आसान करेंगे. इनमें से एक मुंबई एक्‍सप्रेसवे को डीएनडी से कनेक्‍ट करने वाला एक्‍सप्रेसवे, दूसरा दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे और तीसरा अरबन एक्‍सटेंशन रोड (यूईआर-2) है. तीनों एक्‍सप्रेस वे अगले साल शुरू में पूरी तरह से चालू हो जाएंगे. एनएचएआई के अधिकारी के अनुसार तीनों एक्‍सप्रेसवे डेडलाइन तय कर दी गयी है. अगले साल शुरू में ही पूरी तरह से शुरू हो जाएंगे. जानकारों का मानना है कि अगले वर्ष फरवरी में दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव है. इस वजह से चुनाव से पहले  तीनों एक्‍सप्रेसवे शुरू हो जाएंगे.

NCR के इस शहर में अभी खरीद ली प्रापर्टी, तो लग सकती है लॉटरी, जल्‍द आने वाला है बूम, जानें वजह

एनसीआर के इन इलाकों के लोगों को राहत

फरीदाबाद की ओर

फरीदाबाद और नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को डीएनडी से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को लिंक करने वाला रोड राहत देगा. 59 किमी. लंबा यह रोड इस वर्ष तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा. इस लिंक रोड के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी देने के अलावा, फरीदाबाद पलवल तक सफर केवल 25-30 मिनट का होगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ से सोहना तक 26 किलोमीटर की सड़क पर ट्रैफिक पहले खोला जा चुका है.

गुरुग्राम की ओर

पश्चिमी और दक्षिणी दिल्‍ली के लोगों को अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 ( यूईआर 2, उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से महिपालपुर तक) से आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम की ओर जाने-आने में सुविधा होगी. 75.71 किलोमीटर लंबे अर्बन एक्सटेंशन रोड प्रोजेक्ट को 5 अलग-अलग पैकेज में डेवलप किया जा रहा है. यह मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका से गुजरते हुए यह महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर खत्म होता है. नेशनल हाईवे नंबर-9 से इसको बहादुरगढ़ में कनेक्ट किया गया है.

गाजियाबाद की ओर

दिल्‍ली से लोनी,बागपत की ओर जाने के लिए कोई सीधा हाईवे नहीं है. वाहन चालकों को शिव विहार या भोपुरा बार्डर होकर जाना पड़ता है. यहां पर दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे वाहन चालकों को राहत देगा. दिल्‍ली देहरादून एक्‍सप्रेसवे 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा.

Tags: Dwarka Expressway, Road and Transport Ministry


‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली कमाती हैं मोटा पैसा! एक्ट्रेस की आलीशान लाइफ देख हैरान रह जाएंगे Latest Entertainment News

‘अनुपमा’ से रुपाली गांगुली कमाती हैं मोटा पैसा! एक्ट्रेस की आलीशान लाइफ देख हैरान रह जाएंगे Latest Entertainment News