in

‘आप की अदालत’ में ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास, देखिए शनिवार रात 10 बजे – India TV Hindi Politics & News

‘आप की अदालत’ में ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास, देखिए शनिवार रात 10 बजे  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास

Aap Ki Adalat: ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उन्होंने अपने मोटिवेशनल संदेश से लाखों लोगों को प्रेरित किया है। किताबों और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो से लोग प्रेरणा लेते हैं। ISKCON फाउंडेशन से जुड़े गौर गोपाल दास पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रहे हैं। उन्होंने बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम भी किया है। वे अपने हंसमुख स्वभाव के कारण भी लोगों के दिलों में घर कर जाते हैं। गौर गोपाल दास शनिवार रात  10 बजे ‘आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।

लव स्टोरी पर क्या बोले गौर गोपाल दास?

‘आप की अदालत’ के कटघरे में गौर गोपाल दास से रजत शर्मा ने कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया। वहीं रजत शर्मा ने गौर गोपाल दास से उनकी लव स्टोरी को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आपने किसी से मोहब्बत की है? क्या कभी आपसे किसी ने कहा कि ‘चल संन्यासी मंदिर में..’  इस पर गौर गोपाल दास ने क्या जवाब दिया, आप पूरा एपिसोड शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख पाएंगे। 

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि ‘आप की अदालत’ में लगभग 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News



[ad_2]
‘आप की अदालत’ में ISKCON के संन्यासी गौर गोपाल दास, देखिए शनिवार रात 10 बजे – India TV Hindi

बच्चे की बर्थ पर 15 पौधे लगाइए और फिर बड़े होने तक बन जाएंगे करोड़पति, शादी-पढ़ाई के खर्च की टेंशन होगी खत्म! Haryana News & Updates

बच्चे की बर्थ पर 15 पौधे लगाइए और फिर बड़े होने तक बन जाएंगे करोड़पति, शादी-पढ़ाई के खर्च की टेंशन होगी खत्म! Haryana News & Updates

Google में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया सर्वाइकल कैंसर, जानें क्या है वजह Health Updates

Google में इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया सर्वाइकल कैंसर, जानें क्या है वजह Health Updates