in

‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब – India TV Hindi Politics & News

‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी

Aap Ki Adalat: महाकुंभ में संन्यास लेने के बाद बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। उन्होंने देश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीवी शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया।

#

‘आप की अदालत’ के इस एपिसोड में आपको कई ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे जिनकी आपको तलाश है। जैसे क्या ममता कुलकर्णी वाकई में एक संन्यासी हैं? कहीं भगवा वस्त्र एक ड्रामा तो नहीं? क्या ममता कुलकर्णी को सच में शास्त्रों का ज्ञान है? क्या उन्होंने असल में तपस्या की है? इन सारे सवालों का ममता कुलकर्णी सामना कर रही हैं।

4 साल गुमनाम क्यों रहीं?

ममता ने ये भी बताया कि उन्हें हिट अभिनेत्री किसने बनाया? फिल्म स्टार ममता का मंदिर किसने बनवाया ? ममता कुलकर्णी 24 साल गुमनाम क्यों रहीं, कहां ग़ायब हो गईं थीं? किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर क्यों बनाया? क्या इसके लिए उन्होंने 10 करोड़ दिये? स्वामी रामदेव ने क्या comment किया? हर सवाल का जवाब इस एपिसोड में मिलेगा। 

साथी कलाकारों के दिलचस्प किस्से सुनाए

करण अर्जुन, क्रांतिवीर, तिरंगा, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी बड़ी हिट फिल्मों में काम कर चुकी इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अपने साथी कलाकारों के बारे में कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए।

क्या उन्होंने वेद का अध्ययन किया है? क्या उन्हें शास्त्रों का ज्ञान है? और अगर है तो उन्हें इसके सबूत देने चाहिए। ‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी ने अपने अध्यात्म और अध्ययन के प्रमाण प्रस्तुत किए। मंत्रोच्चार किया और सनातन के बारे में अपने विचार भी रखे। 

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि ‘आप की अदालत’ में लगभग 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

#

Latest India News



[ad_2]
‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी, रजत शर्मा के सवालों का दिया जवाब – India TV Hindi

#
अमेरिका में बसे प्रवासियों को कोलंबियाई राष्ट्रपति ने देश बुलाया:  कहा- जितनी जल्दी हो लौट आएं, बिजनेस करने के लिए पैसे मिलेंगे Today World News

अमेरिका में बसे प्रवासियों को कोलंबियाई राष्ट्रपति ने देश बुलाया: कहा- जितनी जल्दी हो लौट आएं, बिजनेस करने के लिए पैसे मिलेंगे Today World News

नेशनल गेम्स 2025 में धीनिधि ने स्विमिंग में जीता अपना 5वां गोल्ड मेडल  – India TV Hindi Today Sports News

नेशनल गेम्स 2025 में धीनिधि ने स्विमिंग में जीता अपना 5वां गोल्ड मेडल – India TV Hindi Today Sports News