in

‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर – India TV Hindi Politics & News

‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी

Aap Ki Adalat: महाकुंभ में संन्यास लेने के बाद बॉलीवुड की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वे फिल्म अभिनेत्री से अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गृहस्थ जीवन से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्हें नया नाम यमाई ममता नंद गिरि दिया गया है। उनका कहना है कि अब मैं स्वतंत्र रूप से मध्यम मार्ग अपनाते हुए सनातन धर्म का प्रचार करूंगी। ममता कुलकर्णी आज रात 10 बजे ‘आप की अदालत’ के कटघरे से इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देती नजर आएंगी।

विरोधियों को दिया खुलकर जवाब

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर विरोधी लोग आपत्ति उठाते रहे हैं। किन्नर अखाड़े के अलावा अन्य साधु संतों ने भी सवाल उठाए। जैसे स्वामी रामदेव ने कहा कि आजकल कोई भी, किसी की भी मुंडी उठाकर उसे महामंडलेश्वर बना देता है। ये ठीक नहीं है। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महामंडलेश्वर बनने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है। रजत शर्मा ने ममता कुलकर्णी के सामने सारे सवाल रखे जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। 

मंत्रोच्चार किया और सनातन पर रखे अपने विचार

रजत शर्मा ने जब ममता कुलकर्णी से पूछा कि क्या उन्होंने वेद का अध्ययन किया है? क्या उन्हें शास्त्रों का ज्ञान है? और अगर है तो उन्हें इसके सबूत देने चाहिए। ‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी ने अपने अध्यात्म और अध्ययन के प्रमाण प्रस्तुत किए। मंत्रोच्चार किया और सनातन के बारे में अपने विचार भी रखे। 

#

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि ‘आप की अदालत’ में लगभग 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

#

Latest India News



[ad_2]
‘आप की अदालत’ में ममता कुलकर्णी, देखिए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर – India TV Hindi

#
Japan scrambles jets as Russian bombers fly over high seas Today World News

Japan scrambles jets as Russian bombers fly over high seas Today World News

U.S. says killed senior Qaeda operative in Syria strike Today World News

U.S. says killed senior Qaeda operative in Syria strike Today World News