{“_id”:”678e93dfdcb23833570907b0″,”slug”:”youth-will-be-trained-to-help-in-emergency-situations-dr-bansal-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131786-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता के लिए युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित : डॉ. बंसल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जेसीडी में युवाओं को जागरूक करते सीडीएलयू के कुलसचिव डॉ. आरके बंसल। स्रोत : संस्थान
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। जननायक चौधरी देवीवाल स्थित शिक्षण महाविद्यालय में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 24 जनवरी तक चलेगा। शिविर में जिले के विभिन्न कॉलेजों की 12 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। शिविर में युवाओं में सेवा भावना, सामाजिक दायित्व और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस का प्रशिक्षण शिविर युवाओं को समाजसेवा करने का अद्भुत मंच प्रदान करता है। शिविर में नए विचार विकसित कर समाजसेवा, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने पर जोर देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. डॉ. जयप्रकाश ने की। यूथ रेडक्रॉस को-ऑर्डिनेटर सीडीएलयू डॉ. रोहताश एवं रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बैनीवाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। प्रो. डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ हमेशा से सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास करेगा। इस अवसर पर शिविर में जेसीडी विद्यापीठ के सभी प्रमुख कॉलेजों के प्राचार्य, वरिष्ठ शिक्षाविद के अतिरिक्त डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. सतनारायण, डॉ. सुषमा हुड्डा, डॉ. कंवलजीत कौर, डॉ. निशा, बलविंदर, प्रीति मदनलाल, राज पवन, अनुराधा, शालिनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
युवाओं को समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी
रेडक्रॉस सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने रेडक्रॉस की कार्यशैली और इसके उद्देश्यों के बारे में बताते हुए युवाओं को समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से युवा आपातकालीन सेवाओं, स्वास्थ्य सहायता और नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होंगे। रेड क्रॉस सहायक सचिव गुरमीत सैनी ने बताया कि यह शिविर युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन और मानवीय सेवा के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने पर केंद्रित है।
[ad_2]
आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता के लिए युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित : डॉ. बंसल