[ad_1]
अंबाला: अंबाला में आज सिविल डिफेंस विभाग की ओर से नागरिक सुरक्षा को लेकर आम जनमानस में जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से दो प्रशिक्षण सह पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए. ये शिविर अंबाला छावनी के एस.डी. कॉलेज और अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में लगाए गए, जहां सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
अंबाला कैंट के एस.डी. कॉलेज में पहला शिविर आरंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र, युवा स्वयंसेवक और आम नागरिक पहुंचे. सिविल डिफेंस अधिकारियों ने इस मौके पर आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक सावधानियों की जानकारी दी. इसमें प्राथमिक उपचार, अग्निशमन के तरीके, राहत-बचाव कार्य, और सिविल डिफेंस की भूमिका से जुड़ी विस्तृत जानकारी शामिल थी.
नई अनाज मंडी में लगाया गया दूसरा शिविर
वहीं दूसरा शिविर अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में आयोजित हुआ, जिसमें मंडी के व्यापारियों, मजदूरों और स्थानीय लोगों की भागीदारी रही. यहां विशेषज्ञों ने आपदा प्रबंधन तकनीकों, सिविल डिफेंस की ज़मीनी भूमिका और वालंटियर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया.
दोनों शिविरों के दौरान इच्छुक नागरिकों का मौके पर ही सिविल डिफेंस में पंजीकरण किया गया, ताकि भविष्य में किसी भी आपात स्थिति में वे प्रशिक्षित वालंटियर के रूप में अपनी सेवा दे सकें.
ये भी पढ़ें: आपदा के समय कैसे बचाएं जान! इन वॉलिंटियर्स को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग, ऐसे काम करते हैं असली हीरो
प्रभागियों ने दी प्रतिक्रिया
इस मौके पर उपस्थित युवाओं और प्रतिभागियों ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि देशसेवा का अवसर भी प्रदान करता है.
एस.डी. कॉलेज में आए युवा रवि जाट ने बताया, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमें सिविल डिफेंस के माध्यम से देश के काम आने का अवसर मिला. जब भी देश को जरूरत होगी, हम पूरी तरह तैयार हैं.”
आयुषी ने जोश के साथ कहा, “यह प्रशिक्षण हमें न केवल आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि दूसरों की मदद करने का जज़्बा भी देता है. हम देशहित में हर समय तैयार हैं.”
वहीं, नई अनाज मंडी में मौजूद निशा ने कहा, “जिस तरह से देश की सीमाओं पर तनाव है, ऐसे माहौल में यह प्रशिक्षण बेहद जरूरी है. हमें अपनी और अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा कैसे करनी है, यह आज हमने बारीकी से सीखा है. अगर देश में कहीं भी हमारी जरूरत पड़ी, तो हम पूरी निष्ठा के साथ सेवा देंगे.”
इस पहल की लोगों ने की सराहा
सिविल डिफेंस विभाग की इस पहल को लोगों ने काफी सराहा और इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया. विभाग ने भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे और भी प्रशिक्षण शिविर अंबाला के विभिन्न इलाकों में आयोजित किए जाएंगे.
[ad_2]

