in

‘आपको चुप कराने का सबसे…’, फिल्मफेयर मिलने पर ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन, नेटिजन ने लगाया खरीदने-PR गेम का आरोप Latest Entertainment News

‘आपको चुप कराने का सबसे…’, फिल्मफेयर मिलने पर ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन, नेटिजन ने लगाया खरीदने-PR गेम का आरोप Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

अभिषेक बच्चन ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. एक यूजर ने उनपर बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड खरीदने और पीआर गेम का आरोप लगाया. इस पर अभिषेक ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी भी अवॉर्ड नहीं खरीदा. यह वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम है.

ख़बरें फटाफट

अभिषेक बच्चन ने नेटिजंस को करारा जवाब दिया.

मुंबई. अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उन्हें फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. अभिषेक इतने लंबे करियर के बाद पहली बार जीते फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने की खुशी मना रहे हैं. उनके इस सेलिब्रेशन में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने खलल डाला. अभिषेक पर आरोप लगाया कि उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा है. अपनी पीआर स्ट्रेटजी दम पर वह बेस्ट एक्टर बने हैं. लेकिन अभिषेक ने उन पर सवाल उठाने वाले नेटिजंस को करारा जवाब दिया है.

अभिषेक बच्चन ने आरोपों का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, “रिकॉर्ड को सही करने के लिए. कभी कोई पुरस्कार नहीं खरीदा गया या अग्रेसिवली पीआर नहीं किया गया. सिर्फ कड़ी मेहनत, खून, पसीना और आंसू. लेकिन मुझे शक है कि आप मेरी किसी भी बात पर विश्वास करेंगे.”

अभिषेक बच्चन ने आगे लिखा, “तो… आपको चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मैं और भी कड़ी मेहनत करूं ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी उपलब्धि पर आप कभी संदेह न करें. मैं आपको गलत साबित करूंगा! पूरे सम्मान और ‘सद्भावना’ के साथ.” अभिषेक के इस जवाब को फैंस सपोर्ट कर रहे हैं. उनके कमेंट को लाइक कर रहे हैं.



[ad_2]
‘आपको चुप कराने का सबसे…’, फिल्मफेयर मिलने पर ट्रोल हुए अभिषेक बच्चन, नेटिजन ने लगाया खरीदने-PR गेम का आरोप

एआई कंपनी Nvidia ने रचा इतिहास, 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ बनी दुनिया की पहली कंपनी Business News & Hub

एआई कंपनी Nvidia ने रचा इतिहास, 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ बनी दुनिया की पहली कंपनी Business News & Hub

भारत सरकार थाईलैंड से 500 भारतीयों को वापस लाएगी:  म्यांमार सेना ने स्कैम सेंटर्स पर छापे मारे तो भागकर थाईलैंड पहुंचे थे Today World News

भारत सरकार थाईलैंड से 500 भारतीयों को वापस लाएगी: म्यांमार सेना ने स्कैम सेंटर्स पर छापे मारे तो भागकर थाईलैंड पहुंचे थे Today World News