[ad_1]
माइक्रोसॉफ्ट ने पुराने लैपटॉप यूजर्स के लिए जारी किया बड़ा अलर्ट।
अगर आपके पास लैपटॉप है और वह थोड़ा पुराना हो चुका है तो आपको थोड़ा अलर्ट हो जाना चाहिए। टेक जायंट माइक्रोसॉफ्ट के एक ऐलान लैपटॉप यूजर्स के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। दरअसल हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से यह घोषणा की गई है कि पुराने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन Windows 10 के लिए सपोर्ट बंद किया जा रहा है। कंपनी के इस ऐलान का सीधा मतलब यह है कि आपको जल्द ही अपने लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करना होगा।
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट की इस घोषणा को नजरअंदाज करते हैं तो हो सकता है कि आपको अपने लैपटॉप को इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़े। हालांकि एक राहत की बात यह है कि लैपटॉप यूजर्स के लिए पास अभी कुछ महीनों का वक्त बांकी है।
कंपनी इस दिन से बंद करेगी सपोर्ट
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट 14 अक्टूबर 2025 से अपने पुराने सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट को बंद करेगा। करोड़ों यूजर्स का डेटा सेफ रहे और उनको अपने काम में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए कंपनी पहले ही उन्हें इस बारे में जानकारी दे रही है। माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप यूजर्स को ई-मेल लिखर विंडोज 10 के रिटायर होने की जानकारी दे रही है ताकि यूजर्स समय से अपने लैपटॉप के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर सकें।
हैकर्स आसानी से बना सकते हैं पहुंच
Windows 10 के रिटार होने का साफ मतलब यह है कि यूजर्स को अब पुराने सॉफ्टवेयर पर किसी तरह का अपडेट नहीं मिलेगा। जिन लैपटॉप या फिर पर्सनल कंप्यूटर पर पुराना सॉफ्टवेयर इंस्टाल है वह पूरी तरह से काम करते रहेंगे लेकिन, अब यूजर्स को अपकमिंग सिक्योरिटी अपडेट्स या फिर कोई नए फीचर का सपोर्ट नहीं मिलेगा। अगर आप पुराने वर्जन में लैपटॉप रन करते हैं तो सिक्योरिटी अपडेट न होने की वजह से साइबर क्रिमिनल्स आसानी से डिवाइस में पहुंच बना सकते हैं।
[ad_2]
आपके पास है कई साल पुराना लैपटॉप तो हो जाएं सावधान, Microsoft ने दिया बड़ा झटका – India TV Hindi