in

आपके घर में रहने वाले इन जानवरों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू, जानें बचाव Health Updates

आपके घर में रहने वाले इन जानवरों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू, जानें बचाव Health Updates

[ad_1]

Bird Flu in Pets : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में घरेलू बिल्लियों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (H5N1) यानी बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है. भारत में इस तरह का यह पहला मामला है. चूंकि एच5एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाली बीमारी है, जो पक्षियों और जानवरों को ही ज्यादा होती है लेकिन बिल्लियों में इसके पाए जाने से इंसानों में भी फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बर्ड फ्लू सिर्फ चिकन या बिल्ली से ही नहीं हमारे घरों में रहने वाले कई अन्य जानवरों में भी हो सकता है. ऐसे में हर किसी को बचाव को लेकर सावधान रहना चाहिए.

इंसानों में H5N1 बर्ड फ्लू के लक्षण

घर में रहने वाले इन जानवरों में बर्ड फ्लू का खतरा

1. घर में हम कई पक्षी पालते हैं, जिनसे बर्ड फ्लू हो सकता है. इनमें मुर्गे-मुर्गियां, बतख जैसे पक्षी शामिल हैं.

2. घर में सबसे ज्यादा कुत्ते पाले जाते हैं, जो हमारे साथ उठते-बैठते और कहीं-कहीं तो सोते भी हैं. अगर वे अन्य पक्षियों और जानवरों के संपर्क में आते हैं तो उनमें भी बर्ड फ्लू हो सकता है.

3. बिल्ली में बर्ड फ्लू हो सकता है, जैसा की छिंदवाड़ा में देखने को मिला.

4. सूअर वैसे तो घर के बाहर ही रहते हैं लेकिन कई जगहों पर इसे पाला भी जाता है, इनमें भी बर्ड फ्लू हो सकता है.

घर में पालतू जानवर तो खुद को कैसे बचाएं

#

1. अगर आपके घर में पक्षी हैं, तो उन्हें अलग रखें और उनके साथ संपर्क में आने से बचें.

2. घर में जानवर हैं, तो उन्हें टीका लगवाएं और उनकी नियमित जांच कराते रहें.

3. पने घर और आसपास साफ-सफाई रखें. 

4. पक्षियों या जानवरों के पास जाएं तो मास्क लगाएं.

5. अपने हाथों को नियमित रूप से पानी और साबुन से धोएं, खासकर तब जब पेट्स को छूएं.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
आपके घर में रहने वाले इन जानवरों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू, जानें बचाव

पेटीएम ऐप में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी:  यूजर्स AI की मदद से सर्च कर सकेंगे, अमेरिकी स्टार्टअप परप्लेक्सिटी के साथ टाइअप किया Today Tech News

पेटीएम ऐप में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी: यूजर्स AI की मदद से सर्च कर सकेंगे, अमेरिकी स्टार्टअप परप्लेक्सिटी के साथ टाइअप किया Today Tech News

Austria is getting a new coalition government without the far-right election winner Today World News

Austria is getting a new coalition government without the far-right election winner Today World News