[ad_1]
Last Updated:
Student Fake Kidnapping Case: करनाल में 9वीं कक्षा के छात्र ने खुद के किडनैप और दो लाख रुपये की फिरौती की झूठी कहानी रची, जिसके बाद पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कुछ ही घंटों में बच्चे को सकुशल बरामद किया. जिसके बाद जांच में जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को सकते में डाल दिया.
करनाल: हरियाणा के करनाल स्थित घीड़ गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 9वीं कक्षा के छात्र ने खुद के किडनैप की झूठी कहानी गढ़ दी. इतना ही नहीं उसने अज्ञात नंबर से कॉल कर अपने ही पिता से दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी कर दी. फिर क्या था इस घटना ने पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया. क्योंकि घर वालों को अंदाजा नहीं था कि इस साजिश के पीछे उनका बेटा ही शामिल है. परिजनों की शिकायत पर कुंजपुरा थाना पुलिस ने, तुरंत बच्चे कि गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी.
कैसे खुला पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बच्चा बुधवार सुबह स्कूल गया, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा. स्कूल के अध्यापकों ने परिजनों को सूचित किया कि बच्चा 15 दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है. दोपहर और छुट्टी के समय भी बच्चे का कोई पता नहीं चला, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई. इसके बाद मंदिर में बच्चे की गुमशुदगी की घोषणा कर दी गई.
शाम को लगभग छह बजे, एक अज्ञात नंबर से कॉल आई जिसमें कहा गया कि लड़का उनके पास है और दो लाख रुपये तैयार रखें. कॉल कटने के बाद परिवार ने मान लिया कि बच्चा सच में किडनैप हो गया है और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने साइबर की मदद से कुछ घंटों में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर दिया.
बच्चे ने ही रची थी साजिश
कुंजपुरा थाना प्रभारी विक्रांत ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला कि बच्चे ने कई दिनों तक स्कूल न जाने के कारण यह झूठी साजिश रची थी. उसने किसी और का मोबाइल नंबर लेकर अपने पिता से फिरौती की मांग की. बच्चे की लोकेशन करनाल से ट्रेस की गई और उसे सकुशल बरामद कर लिया गया.
परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं
इस मामले के बाद बच्चे के परिजन ज्यादा कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन उनका बच्चा सुरक्षित घर लौट आया है. परिवार ने करनाल पुलिस का धन्यवाद किया. बच्चे द्वारा खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी रचने से परिवार में तनाव फैल गया था, लेकिन पुलिस ने केवल कुछ घंटों में मामले का खुलासा कर राहत दी.
About the Author

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ें
[ad_2]

