{“_id”:”67b0ccff1b82c8c15603bef8″,”slug”:”in-the-coming-time-date-plants-will-also-be-made-available-to-the-farmers-jp-dalal-bhiwani-news-c-125-1-bwn1004-130039-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आने वाले समय में किसानों को खजूर के पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे : जेपी दलाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गिगनाऊ के बागवानी उत्कृष्टता केंद्र में रिबन काटकर मेले की शुरूआत करते पूर्व मंत्री जेपी दलाल व
लोहारू। गांव गिगनाऊ के इंडो-इस्राइल तकनीक केंद्र पर शनिवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
Trending Videos
जेपी दलाल ने कहा कि इंडो-इस्राइल तकनीक पर आधारित यह कृषि का उत्कृष्ट केंद्र न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। किसानों को यहां पर सस्ती दरों पर उत्तम किस्म के पौधे मिल रहे हैं, आने वाले समय में किसानों को खजूर के पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उपनिदेशक डॉ. आत्मप्रकाश बताया कि मेले में कृषि, बागवानी की खेती के लिए आधुनिक तकनीक व उपकरणों के प्रदर्शन के लिए विभिन्न विभागों व कंपनियों की ओर से 100 स्टॉल लगाई गई। सब्जियों की संरक्षित खेती पॉली हाउस एवं ओपन फील्ड में दिखाए गए। किसानों को खजूर की खेती के लिए किसानों को पौध से लेकर बाजार तक की पूर्ण जानकारी दी गई।
डॉ. सचिन व डॉ. राजेश ने बताया कि गिगनाऊ केंद्र दक्षिणी हरियाणा के शुष्क क्षेत्र की फसलों मुख्य रूप से खजूर, अमरूद, बेर, स्ट्रॉबेरी की आपूर्ति करेगा और खुले क्षेत्र में सटीक खेती और संरक्षित खेती के साथ सब्जियों के अलावा एवोकैडो आदि की नई फसलों को कवर करेगा। मेले के दौरान उपनिदेशक डॉ. आत्म प्रकाश, डीडीए डॉ. विनोद फौगाट, डीएचओ डॉ. देवीलाल, डीएफओ सिकंदर सांगवान, डॉ. राजेश, सब्जी विज्ञान के रिटायर्ड विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉ. सचिन, डॉ. संजय मेचू आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
आने वाले समय में किसानों को खजूर के पौधे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे : जेपी दलाल