{“_id”:”67defdb677df7380ab0a26a4″,”slug”:”we-have-to-save-water-for-the-coming-generation-yogendra-parmar-rewari-news-c-198-1-rew1001-216823-2025-03-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आने वाली पीढ़ी के लिए हमें बचाना होगा जल : योगेंद्र परमार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 22 Mar 2025 11:43 PM IST
फोटो: 14रेवाड़ी। गांव नांगल पठानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम को संबोध
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कोसली। विश्व जल दिवस पर गांव नांगल पठानी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल व स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सरपंच रजनी यादव ने की।
इस मौके पर स्वच्छता सहायक संगठन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के जिला सलाहकार योगेंद्र परमार ने बताया कि 1992 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में पर्यावरण और विकास के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र ने सम्मेलन का आयोजन किया। उसी दिन विश्व जल दिवस मनाने की पहल की गई। बाद में 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया। तब से हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए आज ही जल बचाना होगा ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके नहीं तो आने वाले समय में भारी जल संकट का सामना करना पड़े।
कार्यक्रम में जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्र मुस्कान ने प्रथम स्थान, रक्षित ने द्वितीय स्थान एवं पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता उपरांत बच्चों को ग्राम जल सीवरेज समिति के सदस्यों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम जल शिवराज समिति की अध्यक्ष सरपंच रजनी यादव ने उपस्थित ग्रामीणों का आह्वान किया कि सभी अपने-अपने खुले चलने वाले नलों को बंद करें पानी की बर्बादी रोकें एवं जल संरक्षण में ग्राम पंचायत एवं कमेटी का सहयोग करें।
[ad_2]
आने वाली पीढ़ी के लिए हमें बचाना होगा जल : योगेंद्र परमार