आधे घंटे की बारिश में सड़कें हुईं जलमग्न


ख़बर सुनें

सोनीपत। शहर में वीरवार को महज आधे घंटे की बारिश ने ही पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़कों पर जगह-जगह जाम के कारण वाहन चालक काफी देर तक फंसे रहे। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला। शहर में ही बारिश हुई। गन्नौर, राई व गोहाना में बादल तो छाए, लेकिन बिन बरसे ही निकल गए। खरखौदा व खानपुर कलां में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शहर में हुई 22 एमएम बारिश ने नगर निगम के पानी निकासी के दावों की हवा निकाल दी। पानी दुकानों व मकानों में घुस गया। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ ने तीन दिन तक जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
मानसून के बावजूद कुछ दिनों से आसमान में बादल तो छा रहे थे, लेकिन बिना बरसे ही निकल जाते थे। वीरवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। दोपहर को अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। शहर में आधे घंटे तक बारिश होती रही। जिससे शहर की सड़कें व गलियां पानी से लबालब हो गईं। बारिश के कारण रास्ता नजर न आने के कारण विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात पुलिस भी बारिश के बीच जाम खुलवाने का प्रयास करती रहीं। बारिश के बाद जिले का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इंसेट
तालाब बना शनि मंदिर अंडरपास
शहर में हुई आधे घंटे की बारिश में जहां सड़कें व गलियां जलमग्न रहीं। वहीं शनि मंदिर अंडरपास भी तालाब बना रहा। शनि मंदिर अंडरपास में 5 से 6 फुट तक पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन करीब 4 घंटे तक बंद रहा। लोगों को रेलवे लाइन पार करने के लिए पुल की दीवार पर चढ़कर लाइन पार करनी पड़ी। शाम तक पानी की निकासी हो पाई, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हुआ। तब तक शहर के गीताभवन चौक, बस स्टैंड, मामा भांजा चौक, कालूपुर चुंगी सहित अन्य स्थानों पर जलभराव होने से जाम की स्थिति बनी रही। मामा-भांजा चौक पर खोदाई का काम चालू होने स हालात काफी गंभीर हो गए। यहां करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा पहले से ही जलमग्न सारंग रोड अंडरपास में एक बार फिर जलभराव का स्तर बढ़ गया। यहां से भी यातायात पूरी तरह से बंद रहा।
इंसेट
गन्नौर, राई, गोहाना में आस जगाकर लौटे मेघा
वीरवार को जहां सोनीपत शहर में जमकर बारिश हुई। वहीं गन्नौर, राई व गोहाना में बादल तो छाए, लेकिन बारिश की आस जमाकर मेघा बिन बरसे ही लौट गए। खरखौदा व खानपुर कलां में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक जमकर बारिश होने के आसार बने हुए हैं। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी व उमस से निजात मिल सकेगी।
0
कहां कितनी हुई बारिश
ब्लॉक बारिश
सोनीपत 22 एमएम
गन्नौर 00 एमएम
गोहाना 00 एमएम
खरखौदा 06 एमएम
खानपुर कलां 14 एमएम
राई 00 एमएम
वर्जन
वीरवार को शहर में 22 एमएम बारिश हुई। गन्नौर, राई व गोहाना में बारिश नहीं हुई। आगामी कुछ दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी व उमस से निजात मिल सकेगी।
डॉ.प्रेमदीप सिंह, मौसम विशेषज्ञ

सोनीपत। शहर में वीरवार को महज आधे घंटे की बारिश ने ही पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़कों पर जगह-जगह जाम के कारण वाहन चालक काफी देर तक फंसे रहे। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला। शहर में ही बारिश हुई। गन्नौर, राई व गोहाना में बादल तो छाए, लेकिन बिन बरसे ही निकल गए। खरखौदा व खानपुर कलां में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शहर में हुई 22 एमएम बारिश ने नगर निगम के पानी निकासी के दावों की हवा निकाल दी। पानी दुकानों व मकानों में घुस गया। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ ने तीन दिन तक जिले में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

मानसून के बावजूद कुछ दिनों से आसमान में बादल तो छा रहे थे, लेकिन बिना बरसे ही निकल जाते थे। वीरवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे। दोपहर को अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। शहर में आधे घंटे तक बारिश होती रही। जिससे शहर की सड़कें व गलियां पानी से लबालब हो गईं। बारिश के कारण रास्ता नजर न आने के कारण विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। यातायात पुलिस भी बारिश के बीच जाम खुलवाने का प्रयास करती रहीं। बारिश के बाद जिले का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इंसेट

तालाब बना शनि मंदिर अंडरपास

शहर में हुई आधे घंटे की बारिश में जहां सड़कें व गलियां जलमग्न रहीं। वहीं शनि मंदिर अंडरपास भी तालाब बना रहा। शनि मंदिर अंडरपास में 5 से 6 फुट तक पानी जमा हो गया, जिससे वाहनों का आवागमन करीब 4 घंटे तक बंद रहा। लोगों को रेलवे लाइन पार करने के लिए पुल की दीवार पर चढ़कर लाइन पार करनी पड़ी। शाम तक पानी की निकासी हो पाई, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हुआ। तब तक शहर के गीताभवन चौक, बस स्टैंड, मामा भांजा चौक, कालूपुर चुंगी सहित अन्य स्थानों पर जलभराव होने से जाम की स्थिति बनी रही। मामा-भांजा चौक पर खोदाई का काम चालू होने स हालात काफी गंभीर हो गए। यहां करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा पहले से ही जलमग्न सारंग रोड अंडरपास में एक बार फिर जलभराव का स्तर बढ़ गया। यहां से भी यातायात पूरी तरह से बंद रहा।

इंसेट

गन्नौर, राई, गोहाना में आस जगाकर लौटे मेघा

वीरवार को जहां सोनीपत शहर में जमकर बारिश हुई। वहीं गन्नौर, राई व गोहाना में बादल तो छाए, लेकिन बारिश की आस जमाकर मेघा बिन बरसे ही लौट गए। खरखौदा व खानपुर कलां में बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक जमकर बारिश होने के आसार बने हुए हैं। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी व उमस से निजात मिल सकेगी।

0

कहां कितनी हुई बारिश

ब्लॉक बारिश

सोनीपत 22 एमएम

गन्नौर 00 एमएम

गोहाना 00 एमएम

खरखौदा 06 एमएम

खानपुर कलां 14 एमएम

राई 00 एमएम

वर्जन

वीरवार को शहर में 22 एमएम बारिश हुई। गन्नौर, राई व गोहाना में बारिश नहीं हुई। आगामी कुछ दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी व उमस से निजात मिल सकेगी।

डॉ.प्रेमदीप सिंह, मौसम विशेषज्ञ

.


What do you think?

मुख्यमंत्री ने राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी

धरना-प्रदर्शन कर जांच से नहीं बचा जा सकता, कांग्रेस का अंत तय : दुष्यंत चौटाला