in

आधी से भी कम कीमत पर मिलेगा Google Pixel 9, यह कंपनी देगी छप्परफाड़ छूट, उठाएं मौके का फायदा Today Tech News

आधी से भी कम कीमत पर मिलेगा Google Pixel 9, यह कंपनी देगी छप्परफाड़ छूट, उठाएं मौके का फायदा Today Tech News

[ad_1]

अगर आप अगले कुछ दिनों में नया मोबाइल फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आने वाला है. 23 सितंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में एक ऐसी डील आने वाली है, जिसे आप खोना नहीं चाहेंगे. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि सेल के दौरान Google Pixel 9 अपनी आधी से भी कम कीमत पर मिलने वाला है. ऐसे में 23 सितंबर तक का इंतजार आपको आधी कीमत में एक प्रीमियम फोन दिलवा सकता है. आइए फोन और इस डील के बारे में जानते हैं.

Google Pixel 9 में मिलते हैं ये फीचर्स

पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Google Pixel 9 में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट HDR10+ को सपोर्ट करता है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिलती है. एल्युमिनियम फ्रेम और ग्लास फ्रंट/बैक के साथ आने वाले इस फोन की थिकनेस 8.5 mm है. इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम से पेयर किया गया है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP+48MP के डुअल लेंस मिलते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉल के इसके फ्रंट में 10.5MP कैमरा है. 4700 mAh की बैटरी के साथ आने वाला यह फोन रिवर्स वायरसेल चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

आधी से भी कम कीमत पर मिलेगा Google Pixel 9 

23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल में फ्लिपकार्ट पर भारी छूट देगी. कंपनी ने ऐलान किया है कि 79,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ यह फोन 34,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यह फोन 37,999 रुपये में लिस्ट किया जाएगा और ग्राहक इस पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर 1,000 रुपये की छूट ले सकेंगे. इस तरह उन्हें फोन के लिए सिर्फ 34,999 रुपये चुकाने होंगे.

OnePlus 13s 5G से है Google Pixel 9 का मुकाबला

भारतीय बाजार में Google Pixel 9 का मुकाबला OnePlus 13s 5G से है. OnePlus 13s 5G में 6.3 इंच की स्क्रीन मिलती है. इसमें क्वालकॉम का फास्टेस्ट Snapdragon 8 Elite चिसपेट मिलता है. 50MP + 50MP रियर कैमरा वाले इस फोन में 
5850 mAh की बैटरी मिलती है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन अभी 52,785 रुपये में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-

Apple Watch Ultra 3 में आया Satellite Connectivity का फीचर, लेकिन इससे भारत में कोई फायदा नहीं, जानें कारण

[ad_2]
आधी से भी कम कीमत पर मिलेगा Google Pixel 9, यह कंपनी देगी छप्परफाड़ छूट, उठाएं मौके का फायदा

Why does peace seem so elusive to eastern DRC? | Explained Today World News

Why does peace seem so elusive to eastern DRC? | Explained Today World News

टैरिफ टेंशन के बीच डॉलर का विकल्प तलाश रहा भारत? जानें मुख्य आर्थिक सलाहकार का जवाब Business News & Hub

टैरिफ टेंशन के बीच डॉलर का विकल्प तलाश रहा भारत? जानें मुख्य आर्थिक सलाहकार का जवाब Business News & Hub