[ad_1]
अमेजन ग्रेड समर सेल
Amazon पर आज आधी रात से नई Great Summer Sale शुरू हो रही है, जिसमें एसी, फ्रिज, टीवी, कूलर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में 75% तक डिस्काउंट में घर के सभी अप्लायंसेज जैसे कि AC, टीवी, फ्रिज आदि खरीद सकते हैं। सेल में Haier, Lloyd, Samsung जैसे ब्रांड्स के AC और रेफ्रिजरेटर सस्ते में घर ला सकते हैं। वहीं, Samsung, LG, Panasonic के स्मार्ट टीवी पर ऑफर्स की बारिश की जा रही है। इसके अलावा कूलर और वाशिंग मशीन को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

AC पर बंपर डिस्काउंट
Amazon Sale में आप 50% तक डिस्काउंट के साथ कई ब्रांड्स के Split AC को खरीद सकते हैं। Voltas के 1.5 टन वाले 3 स्टार Split AC को 33,990 रुपये में घर ला सकते हैं। इस एसी की कीमत 67,990 रुपये है और यह लगभग आधी कीमत में मिल रहा है।
Lloyd ब्रांड का 3 स्टार रेटिंग वाला Split AC महज 34,990 रुपये में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर भी करीब 24,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी कीमत 58,990 रुपये है।
Haier ब्रांड के AC की खरीद पर भी लगभ 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस एसी को 34,990 रुपये में घर ला सकते हैं। इसकी कीमत 69,990 रुपये है।
60% तक डिस्काउंट में फ्रिज
Midea के 190 लीटर वाले 3 स्टार रेटिंग सिंगल डोर फ्रिज को 14,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फ्रिज की खरीद पर 26% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी कीमत 21,990 रुपये है।
Haier कंपनी का 240 लीटर वाला डबल डोर फ्रिज महज 21,990 रुपये में मिल रहा है।
इसके अलावा इस सेल में Samsung के 419 लीटर वाले डबल डोर फ्रिज पर 20 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फ्रिज को 51,990 रुपये में घर ला सकते हैं।
AC और फ्रिज के अलावा कई और होम अप्लायंसेज जैसे कि वॉशिंग मशीन, कूलर, चिमनी, स्मार्ट टीवी आदि को आधी रात में शुरू होने वाले अमेजन ग्रेट समर सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
[ad_2]
आधी रात में शुरू होगी Amazon की नई Sale, 75% तक सस्ते मिल रहे AC, TV, फ्रिज और कूलर