[ad_1]
Last Updated:
Crime News: आधी रात को कांड को अंजाम देने के लिए सोनीपत के दो युवकों ने कुछ महीनों पहले ही नई कार खरीदी थी. वह अपने मंसूबों को अंजाम दे पाते, इससे पहले वहां पुलिस प्रकट हो गई. और फिर… पूरी खबर जानने के लिए पढ…और पढ़ें
Crime News: राजधानी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सूबे में सुरक्षा व्यवस्था बेहद चुस्त कर दी गई है. सीमाओं पर अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती कर दिल्ली में दाखिल होने वाले सभी वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है. इतना ही नहीं, दिल्ली की तमाम सड़कों को औचक चेकिंग अभियान चलाकर भी संदिग्धों पर कानून का शिकंजा कसने की कवायद जारी है.
दिल्ली पुलिस की इस कवायद का ही असर है बीती रात कांड की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मामले में तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान सचिन और नीरू के रूप में हुई है. दोनों आरोपी युवक मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. तीसरे आरोपी अजय की तलाश फिलहाज जारी है.
दरअसल, ‘कार से कांड’ का यह मामला अवैध शराब की तस्करी से जुड़ा हुआ है. शराब तस्करों को पता है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते आने वाले दिनों में शराब की मांग काफी बढ़ने वाली है. आखिरी दिनों में शराब का इस्तेमाल से वोटर्स को अपने पाले में लाने की कोशिश की जाएगी. लिहाजा, तस्करों ने समीपवर्ती राज्यों से भारी मात्रा में अवैध शराब लाकर उसका भंडारण शुरू कर दिया है.
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, बीती रात मोती नगर थाना पुलिस को शराब तस्करी के बाबत एक इंटेल मिला था. इस इंटेल पर काम करते हुए मोती नगर थाना की पुलिस टीम ने दारापुर ईएसआई हॉस्पिटल के पास घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया था. इसी कवायद के दौरान, पुलिस टीम ने सफेद रंग की एक कार को जांच के लिए रोका. इस कार में शराब के भरे 37 गत्ते बरामद किए.

पूछताछ में पता चला कि इस कार का मालिक नीरू है. चूंकि प्राइवेट कार पर पुलिस का नजरिया बेहत सॉफ्ट होता है, लिहाजा कुछ महीनों पहले ही नीरू ने सेवरोलेट बीट कार खरीदी थी. दोनों आरोपी मुरथल इलाके से शराब खरीदते थे और फिर उसे इसी कार से तस्करी कर दिल्ली पहुंचाते थे. दिल्ली पहुंचाने के बाद शराब को अजय नामक एक शख्स के सुपुर्द कर दिया जाता था. पुलिस अब अजय की तलाश कर रही है.
Delhi,Delhi,Delhi
January 23, 2025, 13:07 IST
[ad_2]