in

आधी कीमत में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra, फोन में हुआ बड़ा Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

आधी कीमत में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra, फोन में हुआ बड़ा Price Cut – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा

Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में एक बार फिर से कटौती कर दी गई है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। इस फोन में 200MP कैमरा समेत AI फीचर्स दिए गए हैं। Galaxy S25 Ultra के लॉन्च के बाद सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन काफी सस्ता हो गया है। कंपनी ने फोन का स्टॉक खत्म करने के लिए इसकी कीमत काफी कम कर दी है।

बंपर प्राइस कट

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इसका 12GB रैम + 512GB वाला वेरिएंट ही उपलब्ध है। इस फोन को लॉन्च प्राइस से 50,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। वहीं, Amazon पर इसके 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB वाले वेरिएंट मिल रहे हैं। सैमसंग के इस फोन को 1,49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। 43% प्राइस कट के बाद यह फोन अभी 84,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से इस फोन की खरीद पर कुल 48% तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra का 12GB RAM + 512GB वाला वेरिएंट 1,61,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था। इस वेरिएंट की खरीद पर 50,000 रुपये का बंपर प्राइस कट किया गया है। इसे 1,11,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 27,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S23 Ultra के फीचर्स

सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन 6.81 इंच के 2X डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा फोन में LTPO यानी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा।

#

सैमसंग ने अपने इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उतारा था, जिसके साथ 12GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा। इइसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। 

यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है, जिसे लेटेस्ट OS के साथ अपग्रेड किया जा सकता है।। इस स्मार्टफोन में S-Pen  का सपोर्ट दिया गया है।

Galaxy S23 Ultra के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 10MP, 12MP और 10MP के तीन और कैमरे दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy M56 5G की आ गई लॉन्च डेट, कम कीमत में मिलेंगे धाकड़ फीचर्स



[ad_2]
आधी कीमत में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra, फोन में हुआ बड़ा Price Cut – India TV Hindi

#
‘मैं सब खुद अनाउंस कर दूंगा’, तेजस्वी संग शादी की अफवाह पर बौखलाए करण Latest Entertainment News

‘मैं सब खुद अनाउंस कर दूंगा’, तेजस्वी संग शादी की अफवाह पर बौखलाए करण Latest Entertainment News

ISL 2025 Final | It is time for us to go for an ISL double: MBSG coach Molina Today Sports News

ISL 2025 Final | It is time for us to go for an ISL double: MBSG coach Molina Today Sports News