in

आदित्य ठाकरे ने किसे 44 बार कॉल किया? कैसे फेंका गया शव? दिशा सालियान केस में कई दावे Latest Entertainment News

आदित्य ठाकरे ने किसे 44 बार कॉल किया? कैसे फेंका गया शव? दिशा सालियान केस में कई दावे Latest Entertainment News

[ad_1]

Disha Salyan Death Case: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत के मामले में पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कोर्ट से अपनी बेटी के दिशा सालियान मौत मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है. इस याचिका में सतीश सालियान ने दावा किया है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

दिशा सालियान के पिता ने बेटी की हत्या का दावा करते हुए आदित्य ठाकरे, एक्टर सूरज पंचोली और डिनो मोर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि मुंबई पुलिस ने हकीकत को छुपाने की कोशिश की है. सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे पर ये भी आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने रिया चक्रवर्ती से 44 बार फोन पर फोन किया था.

गैंगरेप के बाद दिशा सालियान का किया गया मर्डर!
सतीश सालियान ने याचिका में कहा है कि दिशा की मौत अचानक नहीं हुई. पहले उनके साथ गैंगरेप हुआ और फिर उनका मर्डर कर दिया गया. सतीश ने कहा-‘दिशा अपने करियर को लेकर काफी सीरियस थीं, ऐसे में उनका सुसाइड करना मुमकिन नहीं है. उस समय मुझे ये विश्वास दिलाया गया कि मेरी बेटी की मौत एक हादसा थी. पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, मालवणी पुलिस थाने के अधिकारी लगातार इस बात पर जोर दे रहे थे कि वे जो बात कह रहे हैं, वो सच है. इन्हीं लोगों ने मेरे परिवार को लगातार दबाव में रखा और नजरबंद किया था. हमारी हर एक्टिविटी पर उनकी नजर थी.’

आदित्य ठाकरे, एक्टर सूरज पंचोली और डिनो मोरिया पर गंभीर आरोप
याचिका में ये भी कहा गया है कि मुंबई पुलिस ने दिशा के गैंगरेप और मर्डर को दबाने की कोशिश की. इसके लिए पुलिस ने सभी गवाह, फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जैसी सारी चीजें फर्जी तरीके से तैयार कीं. चश्मदीदों के मुताबिकर 8 जून 2020 की रात दिशा के मालवणी वाले घर पर एक पार्टी थी जिसमें उसके कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस दौरान आदित्य ठाकरे, एक्टर सूरज पंचोली और डिनो मोरिया भी दिशा के घर पहुंचे थे. इस घटना के बाद ही दिशा को मौत के घाट उतार दिया गया.

ऐसे फेंकी गई दिशा की डेड बॉडी!
याचिका में यह भी दावा किया गया है कि दिशा सालियान का मर्डर करने के बाद उनकी डेड बॉडी को दरवाजे के पीछे से हटाकर बाहर फेंका गया. लेकिन कहा ये गया कि उसने 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है. सतीश का कहना है कि दिशा की बॉडी पर सुसाइड से जुड़े कोई चोट के निशान नहीं थे. बल्कि रेप के निशान मिटाने के लिए मुंबई पुलिस ने दिशा के शव का पोस्टमॉर्टम करने में 50 घंटे की देरी की. उन्हें ज्यादा देर तक दिशा की डेड बॉडी रखने नहीं दी गई और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया गया. 

#

गायब किए गए घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज?
दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि घटना वाले दिन इमारत और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दिए गए. वहां मौजूद कई लोगों के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) को दर्ज ही नहीं किया गया. इन सभी बातों के बावजूद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन्होंने घटना से जुड़े व्यक्तियों और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की कोशिश की. इसलिए उनकी भी इस मामले में जांच होनी चाहिए.

आदित्य ठाकरे-रिया चक्रवर्ती के नार्को टेस्ट कराने की मांग
याचिका में मांग की गई है कि आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती, संबंधित पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाए. साथ ही, इन सभी की नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराए जाए. सतीश सालियान ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में ये मांग भी की है कि दिशा सालियान के केस की सारी जांच कोर्ट की निगरानी में एनआईए या सीबीआई ही करे.

ये भी पढ़ें: Sikandar Screening: ‘भाई पिक्चर हिट है…’, स्क्रीनिंग में सुनते ही मुस्कुराए सलमान खान, फैमिली संग देखी ‘सिकंदर’

[ad_2]
आदित्य ठाकरे ने किसे 44 बार कॉल किया? कैसे फेंका गया शव? दिशा सालियान केस में कई दावे

Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: किस फोन मे बेहतर फीचर और कौन-सा देता है वैल्यू फॉर मनी? Today Tech News

Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: किस फोन मे बेहतर फीचर और कौन-सा देता है वैल्यू फॉर मनी? Today Tech News

Kisan Andolan Shambhu Border Live: पंजाब में किसानों-पुलिस में टकराव, हरियाणा के सीएम का आवास घरेंगे किसान Haryana News & Updates

Kisan Andolan Shambhu Border Live: पंजाब में किसानों-पुलिस में टकराव, हरियाणा के सीएम का आवास घरेंगे किसान Haryana News & Updates