in

आदित्य इन्फोटेक का शेयर पहले दिन 7% चढ़ा: 51% ऊपर लिस्ट हुआ था, इश्यू प्राइस ₹675 था; निवेशकों को एक लॉट पर ₹7000 रिटर्न Business News & Hub

आदित्य इन्फोटेक का शेयर पहले दिन 7% चढ़ा:  51% ऊपर लिस्ट हुआ था, इश्यू प्राइस ₹675 था; निवेशकों को एक लॉट पर ₹7000 रिटर्न Business News & Hub

मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग के दौरान कंपनी और BSE के प्रतिनिधि।

आदित्य इन्फोटेक का शेयर मंगलवार, 5 अगस्त को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 675 रुपए से 51% ऊपर 1,015 लिस्ट हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 60.74% चढ़कर 1,085 रुपए पर बंद हुआ।

आदित्य इन्फोटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50.37% ऊपर ₹1,015 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50.81% प्रीमियम पर ₹1.018 पर लिस्ट हुए। निवेशकों के लिए यह IPO 29 जुलाई को ओपन हुआ था।

इस IPO का एक लॉट 22 शेयरों का था, जिसके लिए ₹14,850 लगाने थे। जिन निवेशकों को यह IPO मिला था उन्हें लिस्टिंग के दिन ही 7000 रुपए का रिटर्न मिल गया। कंपनी वीडियो और सर्विलांस से जुड़ी सर्विसेज प्रोवइड करती है।

क्या करती है कंपनी?

आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (AIL) वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती भी है और सर्विस भी देती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ‘CP प्लस’ ब्रांड नाम से बेचती है।

कंपनी स्मार्ट होम IoT कैमरे, HD एनालॉग सिस्टम, HD नेटवर्क कैमरे, बॉडी-वॉर्न और थर्मल कैमरे, साथ ही लंबी दूरी के IR कैमरे, और AI- ऑपरेटे सॉल्यूशन (जैसे- ऑेटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, लोगों गीनती करने और हीट मैपिंग) प्रोडक्टस बनाती है।

रेसिडेंस यूजर्स के लिए AIL स्मार्ट वाई-फाई कैमरे, 4G-इनेबल्ड कैमरे, डैश कैम सहित वीडियो सर्विलांस प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रोवाइड करती है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने देशभर में 2986 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) की सर्विस प्रोवाइड की और 550 से ज्यादा शहरों और कस्बों में अपने प्रोडक्ट्स बेचे।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/aditya-infotech-ipo-listing-share-price-2025-update-bse-nse-135607049.html

Sirsa News: जर्जर स्कूलों पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, विभाग ने खंड स्तर पर बनाई सूची Latest Haryana News

Sirsa News: जर्जर स्कूलों पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, विभाग ने खंड स्तर पर बनाई सूची Latest Haryana News

Sirsa News: ऋण योजनाओं के लिए आवेदन मांगे, 21 तक ऑनलाइन करें आवेदन Latest Haryana News

Sirsa News: ऋण योजनाओं के लिए आवेदन मांगे, 21 तक ऑनलाइन करें आवेदन Latest Haryana News