[ad_1]
कौंला के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ पर
अंबाला सिटी। कांवला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीसी पार्थ गुप्ता पहुंचे, जबकि विशिष्ट अतिथि नवोदय विद्यालय समिति की सहायक आयुक्त सुखराज कौर रही।
स्कूल प्रधानाचार्य अजय कुमार और अन्य ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उपायुक्त ने मशाल जलाकर व हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और खेलों से जीवन में अनुशासन आता है।
खेल को जीवन में अपनाकर हम अपने जीवन रूपी मुकाम को भी हासिल कर सकते हैं। खेल आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत व अन्य में भी अपना लोहा मनवाते हुए देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि खेलों से जीवन में एकाग्रता आती है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल ने उनके जीवन में बेहद प्रभाव डाला हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में खेलते हुए हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी किया हैं।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त सुखराज कौर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से किए जा रहे कार्यों एवं अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) स्कूल के सातवीं से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ओर से मास्टर धीरज बत्रा की अगुवाई में बैगपाइपर बैंड की बेहतर प्रस्तुति दी गई।
[ad_2]
Source link