in

आत्मनिर्भर बनें, श्रम का महत्व समझें विद्यार्थी : सतीश Latest Haryana News

आत्मनिर्भर बनें, श्रम का महत्व समझें विद्यार्थी : सतीश  Latest Haryana News

[ad_1]

#

फोटो: 18रेवाड़ी। एनएसएस ​शिविर में रिटायर्ड विंग कमांडर सतीश यादव का स्वागत करते स्कूल प्राचा

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

डहीना। गांव कंवाली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ रिटायर्ड विंग कमांडर सतीश यादव ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आत्मनिर्भर बने और श्रम का महत्व समझें।

तीश यादव ने कहा कि एनएसएस छात्रों के जीवन में अनुशासन, श्रम का महत्व, स्वावलंबन और करके सीखने की क्रिया को बढ़ाता है और संदेश देता है कि हमें अपने कार्य तो खुद करने ही चाहिए बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। उन्होंने बच्चों को कंपटीशन एग्जाम के साथ-साथ करियर से संबंधित टिप्स दिए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य अनिल यादव ने बताया कि एनएसएस की स्थापना 1969 में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर की गई थी ताकि स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों में भी श्रम के महत्व और स्वावलंबी बनने के गुण विकसित किया जा सके।

एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में विद्यालय के 50 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं जो आगामी 7 दिनों में समाज सेवा, स्वच्छता एवं सुंदरीकरण कार्य करते हुए श्रम के महत्व को समझेंगे तथा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक श्रीभगवान, राम सिंह, सुनीता, सुनील पीटीआई, विजेंद्र, दिनेश कुमार, जितेंद्र व रमेश देवी आदि मौजूद रहे।

#

[ad_2]
आत्मनिर्भर बनें, श्रम का महत्व समझें विद्यार्थी : सतीश

Fatehabad News: फतेहाबाद में 380 बच्चियों ने मनाई जीवन की पहली लोहड़ी  Haryana Circle News

Fatehabad News: फतेहाबाद में 380 बच्चियों ने मनाई जीवन की पहली लोहड़ी Haryana Circle News

Mahendragarh-Narnaul News: रोडवेज विभाग नारनौल की ओर से ग्रामीण रूट पर दो बसों का किया संचालन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: रोडवेज विभाग नारनौल की ओर से ग्रामीण रूट पर दो बसों का किया संचालन haryanacircle.com