in

आतंकी निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार को झटका: चारों आराेपियों को अदालत से मिली जमानत, 2023 में हुई थी हत्या – Punjab News Chandigarh News Updates

आतंकी निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार को झटका:  चारों आराेपियों को अदालत से मिली जमानत, 2023 में हुई थी हत्या – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हुई हत्या के मामले में कनाडा सरकार को झटका लगा है। इस मामले में कनाडा पुलिस द्वारा पकड़े गए चारों आरोपियों को अदालत से जमानत मिल गई है। आरोपियों में करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमन

.

ऐसे हुई थी हरदीप सिंह की हत्या

निज्जर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा के पास 2 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी। निज्जर इस गुरुद्वारे का प्रधान भी था। वह गुरुद्वारे से बाहर पार्किंग में अपनी कार में था। इसी दौरान 2 युवक मोटरसाइकिल पर आए और फायरिंग शुरू कर दी। निज्जर को कार से बाहर निकलने तक का समय नहीं मिला और वहीं उसकी मौत हो गई। इसके बाद कनाडा पुलिस ने इस मामले में चार पंजाबी युवकों को पकडा था हालांकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत के एजेंट्स पर लगाया। जिसके बाद से दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्ते गर्त में जा चुके हैं। हालांकि अब आरोपियों को जमानत मिलने से सरकार पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

खालिस्तान टाइगर फोर्स का था प्रमुख

हरदीप निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था। NIA ने हाल ही में 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें भी निज्जर का नाम था। ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में भी उसकी भूमिका थी। निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और क्राइम के कई केसों में उसका नाम सामने आया था। जिसके बाद उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया था।

31 जनवरी 2021 को पुजारी पर करवाया था हमला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले साल 31 जनवरी, 2021 को जालंधर में हिंदू पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या की साजिश के सिलसिले में निज्जर सहित चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले में चार्जशीट किए गए तीन अन्य लोग कमलजीत शर्मा और राम सिंह हैं, जिन्होंने निज्जर और उसके सहयोगी अर्शदीप सिंह उर्फ प्रभा के निर्देश पर पुजारी पर हमला किया था।

23 जनवरी 2015 में हुआ था लुकआउट नोटिस जारी

निज्जर के खिलाफ पुलिस ने 23 जनवरी, 2015 को एक लुकआउट नोटिस और 14 मार्च, 2016 को एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था। जिसमें उसके प्रत्यर्पण की मांग की जा रही थी। जुलाई 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा निज्जर को व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था।

NIA ने कहा कि निज्जर भारत में आतंक फैलाने के लिए खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल की भर्ती, प्रशिक्षण, वित्तपोषण और संचालन में सक्रिय रूप से शामिल था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भड़काऊ और नफरत भरे भाषण देने में शामिल था।

NIA ने एक अन्य मामले में निज्जर की पंजाब में उसके गांव में संपत्ति कुर्क की थी। जिसके पोस्टर उसके घर के बाहर आज भी लगे है। कनाडा में निज्जर के खिलाफ 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। निज्जर पर पिछले साल सरे में 1985 के एयर इंडिया आतंकवादी बम विस्फोट मामले में बरी हुए रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या का आरोप था।

[ad_2]
आतंकी निज्जर हत्याकांड में कनाडा सरकार को झटका: चारों आराेपियों को अदालत से मिली जमानत, 2023 में हुई थी हत्या – Punjab News

बस स्टैंड के बाथरूम गंदा होने पर विज भड़के:  जीएम को बुलाकर लगाई फटकार; बोले- एक साल से पोस्टेड हो, तुमने सफाई देखी नहीं – Haryana News Chandigarh News Updates

बस स्टैंड के बाथरूम गंदा होने पर विज भड़के: जीएम को बुलाकर लगाई फटकार; बोले- एक साल से पोस्टेड हो, तुमने सफाई देखी नहीं – Haryana News Chandigarh News Updates

Separatists attack government office; burn police station in restive southwest Pakistan Today World News

Separatists attack government office; burn police station in restive southwest Pakistan Today World News