in

आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर हुई अहम बैठक – India TV Hindi Politics & News

आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर हुई अहम बैठक – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


जम्मू-कश्मीर को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, सुरक्षा और सीमा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक में स्पष्ट किया कि मोदी सरकार आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद, नार्को-आतंकवाद और आतंक-वित्तपोषण पर निगरानी रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

बीएसएफ को निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को विशेष निर्देश दिए कि वे सीमा सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत करें। साथ ही उन्होंने उच्च तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर जम्मू-कश्मीर में “जीरो घुसपैठ” को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। शाह ने कहा कि बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करना जरूरी है, ताकि आतंकवादियों को राज्य में घुसने से रोका जा सके।

जीरो टेटर प्लान

गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए ‘Zero Terror Plan’ को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करना है। इसके तहत सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही समाज में आतंकवाद के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी।

सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश

अमित शाह ने इस बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी एजेंसियों के बीच तालमेल बना रहे, ताकि आतंकवादियों की किसी भी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके और सुरक्षा स्थिति में सुधार किया जा सके।

ये भी पढ़ें-

“पंजाब को निजी ATM समझने लगे”, अरविंद केजरीवाल पर स्वाती मालीवाल का बड़ा आरोप, पूछा- क्या किया?

कुल्हड़ वाली चाय, भोजपुरी भाषा… लोकसभा में आज उठाई गईं ये मांगें; आप भी जान लीजिए

Latest India News



[ad_2]
आतंकवाद मुक्त होगा जम्मू-कश्मीर, जीरो घुसपैठ और Zero Terror Plan पर हुई अहम बैठक – India TV Hindi

चंडीगढ़ मेयर ने हरप्रीत कौर बनाई 12 उप-समितियां:  सड़क और जलापूर्ति पर होगा फोकस, परियोजनाओं की देखरेख करेगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेयर ने हरप्रीत कौर बनाई 12 उप-समितियां: सड़क और जलापूर्ति पर होगा फोकस, परियोजनाओं की देखरेख करेगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Facebook, Instagram जैसे सोशल ऐप्स पर न करें ये गलती, आपकी कमाई लूट लेंगे हैकर्स – India TV Hindi Today Tech News

Facebook, Instagram जैसे सोशल ऐप्स पर न करें ये गलती, आपकी कमाई लूट लेंगे हैकर्स – India TV Hindi Today Tech News