आठ साल बाद नागरिक अस्पताल परिसर में खुलेगी पुलिस चौकी


ख़बर सुनें

हिसार। नागरिक अस्पताल परिसर में आठ साल के बाद एक बार फिर पुलिस चौकी खुलने जा रही है। चौकी खोलने के लिए परिसर में जगह भी तलाश कर ली गई है। वहीं, अस्पताल के अंदर चल रही कैंटीन को पार्किंग में शिफ्ट किया जाएगा। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
नागरिक अस्पताल परिसर में बाइक, मोबाइल फोन चोरी, जेब तराशी, एसी के तार, कंप्यूटर चोरी की कई वारदात हो चुकी है। वहीं, अक्सर अस्पताल परिसर में धरने-प्रदर्शन होते रहते हैं। चिकित्सकों और मरीजों के बीच कई बार हंगामा हो चुका है। इन सभी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से अब पुलिस चौकी खोलने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में पीएमओ ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत है।
अस्पताल परिसर के अंदर तीन कैंटीन चल रही हैं। तीनों कैंटीन को पार्किंग में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। पार्किंग के आखिरी सिरे पर कैंटीन खोली जाएगी। कैंटीन शिफ्ट होने के बाद पार्किंट गेट का विस्तार किया जाएगा, ताकि वाहनों को खड़ा करने में कोई परेशानी न हो।
2014 में बंद कर दी थी पुलिस चौकी
नागरिक अस्पताल में 2014 में पुलिस चौकी थी। अस्पताल परिसर में पहले वार्ड-15 के पास पुलिस चौकी थी। इसके बाद आपातकालीन कक्ष के सामने बने एक कमरे में चौकी को शिफ्ट किया गया था। बाद में पुलिस चौकी को बंद कर दिया। अब दोबारा से पुलिस चौकी खोलने के प्रयास तेज हुए हैं।
अस्पताल परिसर में जल्द पुलिस चौकी खोल दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बातचीत चल रही है। रेडक्रॉस की कैंटीन में पुलिस चौकी खोलने का प्लान बनाया गया है।
– डॉ. रत्ना भारती, पीएमओ, नागरिक अस्पताल

हिसार। नागरिक अस्पताल परिसर में आठ साल के बाद एक बार फिर पुलिस चौकी खुलने जा रही है। चौकी खोलने के लिए परिसर में जगह भी तलाश कर ली गई है। वहीं, अस्पताल के अंदर चल रही कैंटीन को पार्किंग में शिफ्ट किया जाएगा। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

नागरिक अस्पताल परिसर में बाइक, मोबाइल फोन चोरी, जेब तराशी, एसी के तार, कंप्यूटर चोरी की कई वारदात हो चुकी है। वहीं, अक्सर अस्पताल परिसर में धरने-प्रदर्शन होते रहते हैं। चिकित्सकों और मरीजों के बीच कई बार हंगामा हो चुका है। इन सभी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से अब पुलिस चौकी खोलने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में पीएमओ ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत है।

अस्पताल परिसर के अंदर तीन कैंटीन चल रही हैं। तीनों कैंटीन को पार्किंग में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। पार्किंग के आखिरी सिरे पर कैंटीन खोली जाएगी। कैंटीन शिफ्ट होने के बाद पार्किंट गेट का विस्तार किया जाएगा, ताकि वाहनों को खड़ा करने में कोई परेशानी न हो।

2014 में बंद कर दी थी पुलिस चौकी

नागरिक अस्पताल में 2014 में पुलिस चौकी थी। अस्पताल परिसर में पहले वार्ड-15 के पास पुलिस चौकी थी। इसके बाद आपातकालीन कक्ष के सामने बने एक कमरे में चौकी को शिफ्ट किया गया था। बाद में पुलिस चौकी को बंद कर दिया। अब दोबारा से पुलिस चौकी खोलने के प्रयास तेज हुए हैं।

अस्पताल परिसर में जल्द पुलिस चौकी खोल दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बातचीत चल रही है। रेडक्रॉस की कैंटीन में पुलिस चौकी खोलने का प्लान बनाया गया है।

– डॉ. रत्ना भारती, पीएमओ, नागरिक अस्पताल

.


What do you think?

Haryana: सम्मान पाकर मेधावियों के सपनों को लगे पंख, परिजन बोले-बच्चों के जीवन में नया उजाला

नवरात्र को लेकर मंदिरों में तैयारियां पूरी, आज होगी मां शैलपुत्री की पूजा