in

आज MI और RCB के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन Today Sports News

आज MI और RCB के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन Today Sports News

[ad_1]

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज 20वां मैच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2025 हार्दिक पांड्या की MI के लिए कुछ खास नहीं बीत रहा है. वहीं विराट कोहली की आरसीबी भी पिछला मैच हारी है. इस सीजन आरसीबी एक बार फिर नए कप्तान के साथ उतरी है. 

#

आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. रजत पाटीदार की टीम तीन मैचों में दो मुकाबले जीती है. वहीं हार्दिक की मुंबई का हाल बुरा है. MI की टीम चार मैचों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीती है और अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. 

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच आज MI के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में दोनों के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. साथ ही मैच में कांटे की टक्कर भी हो सकती है, क्योंकि दोनों ही टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. 

MI और RCB के हेड टू हेड आंकड़े 

मुंबई और बेंगलुरु में हेड टू हेड की बात करें तो हार्दिक पांड्या की टीम के आंकड़े बेहतर हैं. MI ने RCB से 19 मैच जीते हैं. वहीं बेंगलुरु के हिस्से में सिर्फ 14 जीत आई हैं. 2022 से ये दोनों टीमें अब तक चार बार भिड़ी हैं. इस दौरान दो मैचों में मुंबई को जीत मिली है तो दो मैच बेंगलुरु ने जीते हैं. हालांकि, वानखेड़े में MI का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. यहां MI की टीम RCB से 8-3 से आगे है. 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां हाई स्कोरिंग मैच होते हैं. इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना बेहतर रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है. 

#

मैच प्रिडिक्शन 

हमारे मैच प्रिडिक्शन मीटर में दोनों टीमें बराबरी पर हैं. हालांकि, MI को होम एडवांटेज जरूर मिलेगा. जीत की बात करें तो लक्ष्. का पीछा करने वाली टीम के ज्यादा चांस हैं. 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और विग्नेश पुथुर 

इम्पैक्ट प्लेयर- अश्विनी कुमार

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

[ad_2]
आज MI और RCB के बीच मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

‘बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है’, छेड़छाड़ के VIDEO पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री – India TV Hindi Politics & News

‘बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है’, छेड़छाड़ के VIDEO पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री – India TV Hindi Politics & News

China-U.S. blossoming petchem ties could be trade war casualty Business News & Hub

China-U.S. blossoming petchem ties could be trade war casualty Business News & Hub