in

आज GT vs RR: गुजरात के खिलाफ राजस्थान केवल एक मैच जीता; अहमदाबाद में तीसरी बार होगा सामना Today Sports News

आज GT vs RR:  गुजरात के खिलाफ राजस्थान केवल एक मैच जीता; अहमदाबाद में तीसरी बार होगा सामना Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला होगा। सीजन का 23वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

2022 की चैंपियन गुजरात 4 में से 3 जीत और 1 हार के साथ पॉइटंस टेबल में दूसरे नंबर पर है। दूसरी ओर, 2008 की विजेता राजस्थान ने 18वें सीजन में अब तक 4 मैच खेले, 2 जीते और 2 हारे हैं।

मैच डिटेल्स, 23वां मैच GT vs RR तारीख- 9 अप्रैल स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

हेड टु हेड में गुजरात आगे

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले गए। इनमें गुजरात ने 5 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। जयपुर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए। दोनों ने 1-1 जीता है।

सुदर्शन ने GT के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

गुजरात के टॉप स्कोरर साई सुदर्शन ने इस सीजन 2 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 63 और पंजाब के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। वे टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

#

हसरंगा राजस्थान के टॉप विकेट टेकर

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज वनिंदू हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अपने 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने टीम के लिए 4 मैचों में सबसे ज्यादा 137 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन एक अर्धशतक लगाया है। उनके बाद ध्रुव जुरेल 4 मैचों में 119 रन बना चुके हैं।

पिच रिपोर्ट नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां अब तक IPL के 37 मैच खेले गए हैं। 17 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 20 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 243/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन गुजरात के खिलाफ बनाया था। यह मुकाबला पंजाब ने 11 रन से जीता था। यहां इस सीजन दो मैच खेले गए हैं। दोनों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।

वेदर कंडीशन अहमदाबाद में मैच वाले दिन काफी ज्यादा गर्मी रहेगी। बुधवार को यहां का टेम्परेचर 27 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12 गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफन रदरफोर्ड।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आज GT vs RR: गुजरात के खिलाफ राजस्थान केवल एक मैच जीता; अहमदाबाद में तीसरी बार होगा सामना

U.S. defense secretary says China poses threat to Panama Canal Today World News

U.S. defense secretary says China poses threat to Panama Canal Today World News

President Murmu arrives in Slovakia in second leg of two-nation State visit Today World News

President Murmu arrives in Slovakia in second leg of two-nation State visit Today World News