in

आज सोना-चांदी का भाव गिरा: सोना ₹31 गिरकर ₹75,933 पर आया, चांदी ₹260 सस्ती होकर ₹91,940 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Price Of Gold And Silver Fell Today, Gold Fell By ₹31 To ₹75,933, Silver Became Cheaper By ₹260 At ₹91,940 Per Kg

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोने की कीमतों में आज सोमवार (7 अक्टूबर) को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 31 रुपए गिरकर 75,933 रुपए पर आ गया। इससे पहले (शुक्रवार, 4 अक्टूबर) इसके दाम 75,964 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में भी आज गिरावट रही। ये 260 रुपए गिरकर 91,940 रुपए प्रति किलो हो गई। शुक्रवार को चांदी 92,200 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।

इस साल सोने में अब तक 12,581 रुपए से की तेजी

IBJA के अनुसार, इस साल अब तक सोने के दाम 12,581 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 75,933 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 91,940 रुपए पर पहुंच गए हैं।

साल के आखिर तक 80 हजार तक जा सकता है सोना

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सोना-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच सकती है।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आज सोना-चांदी का भाव गिरा: सोना ₹31 गिरकर ₹75,933 पर आया, चांदी ₹260 सस्ती होकर ₹91,940 प्रति किलो बिक रही

Turkiye President Erdogan says on Gaza war anniversary that Israel will pay price for ‘genocide’ Today World News

अंबाला के व्यक्ति से 14 लाख की ठगी: विदेश भेजने के नाम पर हड़पी रकम, वीजा प्रोसेसिंग की जानकारी देकर किया गुमराह – Chandigarh News Chandigarh News Updates