आज से बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत एक-एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इस जिले में 0 से 5 वर्ष आयु तक के एक लाख 377 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जून तक चलेगा।
अपने कार्यालय बातचीत करते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करेंगे। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 690 बूथ बनाए गए है। वहीं 48 टीमों का गठन किया गया है और 55 राहगीर टीमें भी कार्यरत रहेंगी। यह टीमें सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, स्लम बस्तियों, ईंट के भट्टों आदि जगहों पर पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगी।
उन्होंने बताया कि कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2088 कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है। इस वर्ष कोरोना महामारी को जेहन में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर खुराक पिलाने के लिए पहुंचेंगी। इस बार टीम के सदस्य अभिभावकों को दरवाजे के बाहर से ही बच्चों को बुलाएंगे और घर के अंदर प्रवेश किए बिना ही बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बूथ पर एक समय में पांच बच्चों को बुलाए और सामाजिक दूरियों का पालन करके खुराक लेना सुनिश्चित करें।

संवाद न्यूज एजेंसी

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत एक-एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इस जिले में 0 से 5 वर्ष आयु तक के एक लाख 377 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जून तक चलेगा।

अपने कार्यालय बातचीत करते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, नगर निकाय, पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी स्वास्थ्य विभाग का हर संभव सहयोग करेंगे। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 690 बूथ बनाए गए है। वहीं 48 टीमों का गठन किया गया है और 55 राहगीर टीमें भी कार्यरत रहेंगी। यह टीमें सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, स्लम बस्तियों, ईंट के भट्टों आदि जगहों पर पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगी।

उन्होंने बताया कि कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 2088 कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है। इस वर्ष कोरोना महामारी को जेहन में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर खुराक पिलाने के लिए पहुंचेंगी। इस बार टीम के सदस्य अभिभावकों को दरवाजे के बाहर से ही बच्चों को बुलाएंगे और घर के अंदर प्रवेश किए बिना ही बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बूथ पर एक समय में पांच बच्चों को बुलाए और सामाजिक दूरियों का पालन करके खुराक लेना सुनिश्चित करें।

.


What do you think?

शॉर्ट सर्किट से केयू की स्थापना शाखा में लगी आग

विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला,ससुराल पक्ष के चार लोग नामजद