मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ये एक ऐसे लड़के की कहानी हैं, जो बचपन में ‘एवरेज’ स्टूडेंट था। मैथ्स से डरता था और घर की हालत ऐसी कि पिता की नौकरी चली गई, घर, स्कूटर सब बिक गया।
लड़के का नाम था अलख पांडे। लेकिन आज वही अलख फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर है। एक एडटेक यूनिकॉर्न फाउंडर, जिसका सफर यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ था।
आज अलख की कंपनी की वैल्यूएशन करीब ₹30 हजार करोड़ है। ये कंपनी आईपीओ लेकर आई है। आज यानी, मंगलवार 11 नवंबर से इसका आईपीओ खुल गया है।

कोटा में पहले सेंटर खोलने की समय की तस्वीर। आज अलख की कंपनी की वैल्यूएशन करीब 30 हजार करोड़ रुपए है।
फिजिक्स वाला के IPO से जुड़ी बड़ी बातें…
- फिजिक्स वाला ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹103 से ₹109 के बीच तय किया गया है।
- ₹3,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹380 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
- ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब अपने शेयर बेच रहे।
- लॉट साइज 137 शेयर्स है। यानी, रिटेल को कम से कम ₹14,933 का निवेश करना होगा।।
- रिटेल के लिए मैक्सिमम लॉट साइज 13 है। इसके लिए ₹1,94,129 निवेश करने होंगे।
- आईपीओ गुरुवार, 13 नवंबर को बंद हो रहा है, लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।

IPO सब्सक्राइब करें या नहीं…
इनक्रेड: IPO को “सब्सक्राइब” करने की सलाह दी है। इनक्रेड का कहना है कि कंपनी का ब्रांड स्ट्रॉन्ग है और डिजिटल इकोसिस्टम से अच्छी कमाई का दमखम भी है।
हालांकि, आलख पांडे की पॉपुलर इमेज पर ज्यादा निर्भरता, टीचर्स का हाई एट्रिशन (जल्दी-जल्दी जाना) जैसे कुछ रिस्क भी है।
SBI सिक्योरिटीज: सतर्क रुख अपनाया और IPO को “न्यूट्रल” रेटिंग दी। ब्रोकरेज ने कहा- 109 रुपए के ऊपरी प्राइस बैंड पर, पोस्ट-इश्यू कैपिटल के हिसाब से EV/सेल्स मल्टीपल 9.7x है, जो फेयर वैल्यू लगती है। कंपनी ने रेवेन्यू तो खूब बढ़ाया है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी अभी भी प्रेशर में है। इन्वेस्टर्स लिस्टिंग के बाद परफॉर्मेंस मॉनिटर करें, फिर इन्वेस्टमेंट कॉल लें।
आनंद राठी: खरीदने की सलाह। ब्रोकरेज ने फिजिक्स वाला के हाइब्रिड मॉडल की तारीफ की, जो डिजिटल टीचिंग की स्केलेबिलिटी को फिजिकल सेंटर्स की रीच से जोड़ता है। कंपनी का वैल्यूएशन FY25 के प्राइस-टू-सेल्स का 10.8x है।
IPO पूरी तरह प्राइस्ड लगता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ग्रोथ का अच्छा पोटेंशियल है, क्योंकि ये कई एजुकेशन कैटेगरीज और रीजनल लैंग्वेजेस में एक्सपैंड कर सकता है।”
अब अलख पांडे की इस दिलचस्प कहानी को चैप्टर वाइज जानते हैं…
चैप्टर 1: गरीबी की छाया में बचपन
अलख का जन्म 1991 में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ। घर की हालत बिल्कुल टाइट। पिता की नौकरी चली गई, घर और स्कूटर तक बिक गया। फैमिली को छोटी सी किराए की जगह में शिफ्ट होना पड़ा। पापा साइकिल पर तेल बेचने लगे, ताकि दो वक्त की रोटी चल सके।
अलख तब आठवीं क्लास में थे। स्टूडेंट्स में ‘बिल्कुल एवरेज’, मैथ्स तो जैसे दुश्मन। लेकिन इन मुश्किलों ने उन्हें जिम्मेदार बनाया। पढ़ाई पर फोकस किया, लेकिन पैसों की तंगी को देखते हुए छोटे बच्चों को ट्यूशन भी देने लगे। अलख कहते हैं- “मैंने महसूस किया कि मैं दिल से टीचर हूं।

अलख पांडे अपनी मां और एक रिश्तेदार के साथ। वे अपनी कामयाबी का सबसे ज्यादा क्रेडिट अपनी मां को देते हैं।
चैप्टर 2: कॉलेज छोड़कर फुल-टाइम ट्यूटर
प्रयागराज के कॉलेज में पढ़ाई शुरू की, लेकिन तीसरे साल में दिल भर गया। अलख कहते है कि उनका “ट्रेडिशनल एजुकेशन से इंटरेस्ट खत्म,” हो गया था। फैमिली ने कॉलेज छोड़ने के लिए मना किया, लेकिन उन्होंने फिर भी ड्रॉपआउट मार लिया। फुल-टाइम ट्यूटर बन गए।
उस समय वो अलग-अलग कोचिंग क्लासेस में फिजिक्स पढ़ाते थे। लेकिन, हालत इतनी खराब थी कि दोस्त की गाड़ी से कोचिंग जाना पड़ता था और कई बार ऐसा लगता था कि रास्ते में गाड़ी का पेट्रोल न खत्म हो जाए। फिर 2015 में फेसबुक पेज बनाया, जो फ्लॉप हो गया।
चैप्टर 3: यूट्यूब से 8 हजार रुपए की पहली कमाई
2016 में यूट्यूब चैनल शुरू किया। नाम रखा ‘फिजिक्स वाला’। वीडियो बनाए, एडिट किए, पोस्ट किए। टीचिंग स्टाइल कमाल की थी। देसी ह्यूमर, शायरी, रियल-लाइफ स्टोरीज और स्टूडेंट्स से सीधा कनेक्ट। उनका एक्टिंग का शौक यहां काम आया।
एक साल तक कंटेंट डालते रहे। आखिर में 8 हजार रुपए की पहली कमाई आई। कोचिंग से भी अच्छी सैलरी आने लगी थी। सब कुछ स्मूथ चल रहा था। लेकिन जब सब ठीक चल रहा था, तब जॉब छोड़ दी। कोई दूसरी नौकरी नहीं, कोई प्लान बी नहीं। अब फुल-टाइम यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगे। धीरे-धीरे सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे और अलख बच्चों के बीच पॉपुलर चेहरा बन गए।
2020 में फिजिक्स वाला प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी रजिस्टर की। लाइव क्लासेस के लिए खुद का एंड्रॉयड एप लॉन्च किया। कुछ ही दिनों में इसके 35,000 यूजर्स हो गए।
फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे अकेले नहीं है। इस स्टार्टअप को बनाने में उनकी मदद प्रतीक महेश्वरी ने की।
प्रतीक स्टार्टअप मैनेजमेंट के एक्सपर्ट हैं। उन्होंने पहले बैंगलोर में फूड स्टार्टअप चलाया था। अलख कहते हैं, “मैं टीचिंग से प्यार करता हूं, बिजनेस नहीं। प्रतीक ने मैनेजमेंट संभाला।”

अलख पांडे ने 2016 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था। करीब एक साल बाद उन्हें कामयाबी मिली।
चैप्टर 4: कोविड से बिजनेस को बूस्ट
कोविड-19 के कारण देश में लॉकडाउन लग गया। इससे ऑनलाइन लर्निंग को बूम मिला। 2020 में अलख और प्रतीक ने राजस्थान के कोटा में PW विद्यापीठ नाम से पहला ऑफलाइन सेंटर खोला। आज फिजिक्स वाले के 100+ शहरों में 120+ ऑफलाइन सेंटर्स है।
इसके अलावा पीडब्ल्यू एप पर 1 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स पेड मेंबर हैं। 80 यूट्यूब चैनल्स से 3.6 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स को एजुकेशन मिल रहा है। कंपनी IIT JEE, नीट, गेट, NDA, UPSC जैसे एग्जाम की तैयारी करवाने के साथ स्कूल प्रिपरेशन भी करवाता है।
इसके कोर्सेज की सस्ती कीमतों ने ब्रांड को मजबूत बनाया है। JEE और NEET के एक साल के बैच की फीस ₹2000 से ₹5000 के बीच है। जबकि कॉम्पिटिटर्स 80,000 वसूलते हैं।
चैप्टर 5: कंपनी का हिसाब-किताब
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो..
- FY25 में रेवेन्यू 2,886 करोड़ रुपए रहा था, लेकिन नेट लॉस 243 करोड़ का था।
- FY24 में रेवेन्यू 1940 करोड़ रुपए रहा था, लेकिन नेट लॉस 1,130 करोड़ का था।
- FY23 में रेवेन्यू 744करोड़ रुपए रहा था, लेकिन नेट लॉस 84 करोड़ का था।
अलख पांडे की नेटवर्थ अब शाहरुख खान से भी ज्यादा हो है। अक्टूबर में जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक अलख पांडे की कुल नेटवर्थ अब बढ़कर 14,510 करोड़ रुपए हो गई है, जो शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति 12,490 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/physics-wala-ipo-opens-today-alakh-pandey-136393122.html

