in

आज से इन राज्यों में बदल रहा है मौसम का मिजाज, आपके इलाके में दिनभर कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi Politics & News

आज से इन राज्यों में बदल रहा है मौसम का मिजाज, आपके इलाके में दिनभर कैसा रहेगा मौसम  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
बदल रहा है मौसम का मिजाज

नई दिल्लीः भीषण गर्मी ने एक बार फिर उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं, कुछ राज्यों में बारिश, आंधी और तूफान का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक लू चलने और तापमान में तेज बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल यानी आज से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इन राज्यों में लू चलेगी 

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 19 अप्रैल तक भीषण गर्मी रहेगी। 16-18 अप्रैल के दौरान भी भीषण गर्मी पड़ सकती है। 16 और 17 अप्रैल को गुजरात; 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 16-18 अप्रैल के दौरान और पूर्वी राजस्थान में 17-18 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर लू चल सकती है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी बढ़ गई है। 16 अप्रैल को दिल्ली में दिन की शुरुआत मुख्य रूप से साफ आसमान के साथ होने की उम्मीद है, जो शाम तक आंशिक रूप से बादल छाने लगेंगे। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में लू चलने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

#

 इन राज्यों में बारिश से साथ पड़ेंगे ओले

बिहार-झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में 17 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र के पश्चिम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। 18 अप्रैल को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ओलावृष्टि की संभावना है। 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट धूल भरी आंधी-तूफान की संभावना है। 

अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की-मध्यम वर्षा की संभावना है। 17 अप्रैल के दौरान केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा की संभावना है।

 

Latest India News



[ad_2]
आज से इन राज्यों में बदल रहा है मौसम का मिजाज, आपके इलाके में दिनभर कैसा रहेगा मौसम – India TV Hindi

गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान! Health Updates

गर्मियों में बच्चों पर अटैक करती हैं ये 3 बीमारियां, अभी से हो जाएं सावधान! Health Updates

लंदन में भारतीय विरासत पर मंडराया खतरा! कानूनी लड़ाई में उलझा 100 साल पुराना रेस्तरां – India TV Hindi Today World News

लंदन में भारतीय विरासत पर मंडराया खतरा! कानूनी लड़ाई में उलझा 100 साल पुराना रेस्तरां – India TV Hindi Today World News