in

आज लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ Gold, खरीदने से पहले जान लें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट – India TV Hindi Business News & Hub

आज लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ Gold, खरीदने से पहले जान लें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE सोना-चांदी

सोने के भाव में आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतें भी सोमवार के बंद स्तर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 500 रुपये घटकर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 12.56 डॉलर या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 3,023.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

#

इस कारण सस्ता हुआ सोना 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है, क्योंकि इस बात के संकेत मिले हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ का अगला दौर शुरूआती अनुमान से कम कठोर हो सकता है। कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘अमेरिकी शुल्क की अगली लहर के अधिक केंद्रित होने के संकेतों से व्यापारियों को राहत मिलने से सोना 3,020 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है, जिससे व्यापक व्यापार युद्ध की आशंका कम हो गई है।’’ चैनवाला ने कहा कि हालांकि, सर्राफा की कीमतों में तेज गिरावट सीमित रह सकती है क्योंकि भू-राजनीतिक जोखिम बने हुए हैं। इजरायल, लेबनान के पास सैन्य अभ्यास और उत्तरी गाजा में निकासी की योजना बना रहा है। 

#

सोने का वायदा भाव चढ़ा 

मजबूत हाजिर मांग से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में सोना 230 रुपये चढ़कर 87,508 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव 230 रुपये या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 87,508 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसमें 8,771 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.15 प्रतिशत चढ़कर 3,015.58 डॉलर प्रति औंस रहा।

#

Latest Business News



[ad_2]
आज लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ Gold, खरीदने से पहले जान लें सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट – India TV Hindi

“मेक इन इंडिया” को अब आगे बढ़ाकर ‘मेक एआई इन इंडिया’ बनाना होगा, संसद में बोले राघव   – India TV Hindi Politics & News

“मेक इन इंडिया” को अब आगे बढ़ाकर ‘मेक एआई इन इंडिया’ बनाना होगा, संसद में बोले राघव – India TV Hindi Politics & News

Bangladesh awaits India’s response to Muhammad Yunus-Narendra Modi meeting proposal Today World News

Bangladesh awaits India’s response to Muhammad Yunus-Narendra Modi meeting proposal Today World News