in

‘आज रात साथ डिनर करें, कॉफी पीएं’, तलाक लेने पहुंचे दंपति को सुप्रीम कोर्ट की सलाह Politics & News

‘आज रात साथ डिनर करें, कॉफी पीएं’, तलाक लेने पहुंचे दंपति को सुप्रीम कोर्ट की सलाह Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
सुप्रीम कोर्ट ने दंपति को दी सलाह

दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे एक दंपति को ऐसी सलाह दी जिसे सुनकर आपको भी संतुष्टि मिलेगी। पति पत्नी के तलाक का मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने दोनों से आपसी शिकायतें और मतभेद दूर करने के लिए कहा और सलाह दी कि आप दोनों आज रात का खाना साथ में खाएं और साथ बैठकर कॉफी पीएं। कोर्ट में न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ फैशन जगत से जुड़ी एक उद्यमी की तलाक की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने अपने तीन साल के बच्चे के साथ विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी।

पति पत्नी के बीच अहंकार कैसा

इसपर जजों की पीठ ने दंपति को समझाया और कहा, ‘‘आप दोनों का तीन साल का बच्चा है। पति पत्नी के बीच अहंकार की क्या बात है? फिर उन्होंने कहा कि हमारी कैंटीन इसके लिए इतनी अच्छी नहीं हो सकती। हम आपको एक और ड्राइंग रूम मुहैया करा देंगे। आप दोनों वहां आज रात खाने पर मिलें और साथ बैठकर कॉफी पीएं, कॉफी पर बहुत कुछ बात बन सकती है।’’

अतीत को कड़वी गोली की तरह निगल लें
न्यायालय ने दंपति से कहा कि वे अतीत को कड़वी गोली की तरह निगल लें और आने वाले भविष्य के बारे में सोचें, अपने बच्चे के बारे में सोचें। इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने पति पत्नी के बीच सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताते हुए मामले की सुनवाई मंगलवार के लिए स्थगित कर दी है। इसके बाद जजों की पीठ ने कहा, ‘‘हमने दोनों पक्षों को एक-दूसरे से मिल बैठकर बातचीत करने, साथ डिनर करने और साथ कॉफी पीने की बात कही है और कल अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News



[ad_2]
‘आज रात साथ डिनर करें, कॉफी पीएं’, तलाक लेने पहुंचे दंपति को सुप्रीम कोर्ट की सलाह

जयशंकर बोले- पाकिस्तान में आतंकवाद एक खुला धंधा:  जिसे वहां सेना और सरकार समर्थन; दोनों देशों में न्यूक्लियर वॉर की आशंका खारिज की Today World News

जयशंकर बोले- पाकिस्तान में आतंकवाद एक खुला धंधा: जिसे वहां सेना और सरकार समर्थन; दोनों देशों में न्यूक्लियर वॉर की आशंका खारिज की Today World News

कोरोना के नए वेरिएंट पर आ गया ICMR का बयान, डॉ. राजीव बहल ने जो कहा वो जरूर पढ़िए Politics & News

कोरोना के नए वेरिएंट पर आ गया ICMR का बयान, डॉ. राजीव बहल ने जो कहा वो जरूर पढ़िए Politics & News