in

आज भिड़ेगी सचिन-लारा की टीम: युवराज के छक्कों का लोगों को इंतजार, IML 2025 का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच – Raipur News Today Sports News

आज भिड़ेगी सचिन-लारा की टीम:  युवराज के छक्कों का लोगों को इंतजार, IML 2025 का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच – Raipur News Today Sports News

[ad_1]

रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम आमने सामने होगी। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मुकाबला यहां खेला जाएगा। मैच देखने छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी जा सकते हैं।

.

ये क्रिकेट लीग दुनिया के 6 टीमों के बीच खेली गई। भारत और वेस्ट इंडीज की टीम फाइनल तक पहुंची। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रिका और इंग्लैंड के पुराने क्रिकेट दिग्गजों ने लीग मैच खेले। रायपुर में 8 मार्च से इस क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था।

इस अंदाज में पहुंचेंगे मैदान में सभी खिलाड़ी।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल में लगभग बेदाग प्रदर्शन किया। इस लीग में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों एकमात्र हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में शेन वॉटसन की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची

इंडियन टीम ने अपने जीत के सिलसिले की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की जीत से की। उसके बाद इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की। फिर इंडिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।

इससे पहले खेले गए मैच में भारत ने हर मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीता है।

इससे पहले खेले गए मैच में भारत ने हर मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीता है।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने चौथे मैच में हालांकि उनकी जीत का सिलसिला तोड़ दिया था। सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 विकेट से हराकर अपनी लय फिर से हासिल की और ग्रुप स्टेज पर आईएमएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। फिर उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हालांकि, वे श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स से लगातार हार के साथ लड़खड़ा गए। फिर अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स पर मिली 29 रन की महत्वपूर्ण जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में इस टीम ने श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर फाइनल में कदम रखा।

ब्रायन लारा रायपुर के मैदान में अपनी बैटिंग का कमाल दिखा चुके हैं।

ब्रायन लारा रायपुर के मैदान में अपनी बैटिंग का कमाल दिखा चुके हैं।

पिछले सेमीफाइनल में क्या हुआ रायपुर में गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला चला, उन्होंने 42 रन बनाए।

युवराज सिंह के छक्कों ने पिछले मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था।

युवराज सिंह के छक्कों ने पिछले मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था।

इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की प्रभावीशाली पारी के साथ खुद को फाइनल में पहुंचाया था।

[ad_2]
आज भिड़ेगी सचिन-लारा की टीम: युवराज के छक्कों का लोगों को इंतजार, IML 2025 का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंडिया के बीच – Raipur News

20 साल की हुईं रवीना टंडन की ‘परछाई’ सी बेटी, मां ने लुटाया राशा थडानी पर प्यार; VIDEO Latest Entertainment News

20 साल की हुईं रवीना टंडन की ‘परछाई’ सी बेटी, मां ने लुटाया राशा थडानी पर प्यार; VIDEO Latest Entertainment News

बांग्लादेश की अदालत ने 20 छात्रों को सुनाई मौत की सजा, जानें क्या था मामला – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश की अदालत ने 20 छात्रों को सुनाई मौत की सजा, जानें क्या था मामला – India TV Hindi Today World News