in

आज दो बड़े मुकाबले, पहले वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, फिर भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड Today Sports News

आज दो बड़े मुकाबले, पहले वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, फिर भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड Today Sports News

[ad_1]

क्रिकेट के चाहने वालों की आज मौज है. क्रिकेट फैंस को आज दो बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. इसमें सबसे खास यह है कि क्रिकेट फैंस को वो सितारे एक्शन में दिखेंगे, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. जी हां, 2025 वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की शुरुआत हो चुकी है. आज लीग के दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहले वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी. 

शाम 5 बजे शुरू होगा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का मैच 

वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा. सबसे खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान एबी डिविलियर्स के हाथों में है. वह अपने बेटे के कहने पर इस लीग में खेल रहे हैं. टीम में हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, एल्बी मोर्केल और इमरान ताहिर जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, कीरन पोलार्ड, डीजे ब्रावो और शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गज हैं. 

वेस्टइंडीज चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- लेंड्ल सिमंस, क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वॉल्टन, कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, एश्ले नर्स, देव मोहम्मद, फिडल एडवर्ड्स, शेल्डन कॉटरेल और शेनन गेबरिल. 

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिचर्ड लेवी, हाशिम अमला, जेजे स्मट्स, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, एल्बी मॉर्केल, डेन विलास, वेन पार्नेल, क्रिस मॉरिस, डुआन ओलिवर और इमरान ताहिर.

रात 9 बजे शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच

आज का दूसरा मैच भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड लीग के पहले मैच में पाकिस्तान से हारी है. इंग्लैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी दिखे. अब ऑस्ट्रेलिया में शॉन मार्श, क्रिस लिन, बेन डंक, बेन कटिंग, ब्रेट ली और पीटर सिडल जैसे स्टार दिखेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शॉन मार्श, क्रिस लिन, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक (विकेटकीपर), डी आर्सी शॉर्ट, बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स, डैनियल क्रिश्चियन, स्टीव ओ’कीफ, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल और नाथन कूल्टर-नाइल. 

इंग्लैंड चैंपियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), सर एलेस्टेयर कुक, जेम्स विंस, इयान बेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, लियाम प्लंकेट, क्रिस ट्रेमलेट, दिमित्री मास्कारेन्हास, रयान साइडबॉटम और स्टुअर्ट मीकर.

[ad_2]
आज दो बड़े मुकाबले, पहले वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका की टक्कर, फिर भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड

मोहम्मद शमी डोमेस्टिक सीजन 2025-26 खेल सकते हैं:  बंगाल ने 50 संभावित खिलाड़ियों में जगह दी; दलीप ट्रॉफी से वापसी हो सकती है Today Sports News

मोहम्मद शमी डोमेस्टिक सीजन 2025-26 खेल सकते हैं: बंगाल ने 50 संभावित खिलाड़ियों में जगह दी; दलीप ट्रॉफी से वापसी हो सकती है Today Sports News

Syrian presidency announces comprehensive ceasefire after fighting in Druze area  Today World News

Syrian presidency announces comprehensive ceasefire after fighting in Druze area Today World News