[ad_1]
बुलावायो1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में USA के खिलाफ 2 रन ही बना सके थे।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी आज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वे 4 रन बनाने के साथ यूथ वनडे में इंडिया के टॉप स्कोरर की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह मैच बुलावायो में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने का मौका होगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में USA पर 6 विकेट की जीत हासिल की थी। 2 दिन पहले 15 जनवरी को खेले गए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी 2 रन ही बना सके थे।
मैच डिटेल…

कोहली के रिकॉर्ड से 3 रन दूर वैभव
यूथ वनडे में भारत के टॉप स्कोरर की लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी 8वें नंबर पर हैं। उनके नाम 19 मैचों में 975 रन हैं। वे विराट कोहली से 3 रन पीछे हैं। विराट ने 28 मैचों में 978 रन बनाए हैं।

भारत ने 70% से ज्यादा मैच जीते
प्रीवियस रिकॉर्ड में भारतीय टीम बेहतर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 70% से ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, इनमें से 5 भारतीय टीम ने जीते हैं। जबकि, 2 मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं।

अभिज्ञान भारत के टॉप स्कोरर, हेनिल को 5 विकेट
इस टूर्नामेंट में भारत ने एक मैच ही खेला है। इस मैच में अभिज्ञान कुंदू ने 42 रन बनाए थे। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश पहला मैच खेलेगा
बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्डकप अपना पहला मैच खेल रही है। ऐसे में टीम पहला मैच जीतकर मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। टीम के पास जावेद अबरार, कलाम सिद्दिकी जैसे बल्लेबाज है। वहीं, बॉलिंग लाइन में इकबाल हुसैन और शाहरीर अहमद जैसे नाम हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल।
बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, रिफत बेग, कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद अब्दुल्ला, शेख परवेज जिबोन, फरीद हसन फैसल, समिउन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन।
कहां देख सकते हैं मैच?
भारत और बांग्लादेश मैच को स्टार स्पोर्ट्स में टेलीकॉस्ट किया जाएगा। इसके अलावा, आप दैनिक भास्कर एप पर मैच की कवरेज पढ़ सकते हैं।
—————————————————
क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…
टी-20 वर्ल्डकप विवाद सुलझाने ढाका जाएंगे ICC के 2 अधिकारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2 अधिकारी टी-20 वर्ल्ड कप विवाद सुलझाने के लिए ढाका जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तेखार रहमान ने शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ICC प्रतिनिधि शनिवार को ढाका पहुंचेंगे। रहमान ने कहा- ‘हम उनके साथ बैठने को लेकर उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि इस मसले का समाधान निकल आएगा।’ पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
आज कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव सूर्यवंशी: अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से मैच, भारत के दूसरी जीत का मौका


