[ad_1]
एसकेएम नेता आज आप विधायकों का करेंगे घेराव।

5 मार्च को चंडीगढ़ कूच में कामयाब नहीं रहे संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) के बैनर तले आज सोमवार को किसानों द्वारा पूरे राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायकों व मंत्रियों के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके लिए किसानों की तरफ से पहले ह
.
केंद्र सरकार से मीटिंग में होंगे शामिल
पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर एक साल से चल रहे आंदोलन में (SKM) शामिल होगा या नहीं, इस बात पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। करीब छह राउंड की वार्ता तीनों ग्रुपों में हो चुकी है। वहीं, केंद्र सरकार से चंडीगढ़ में एक साल में छह राउंड की बातचीत हो चुकी है।
19 मार्च को चंडीगढ़ में फिर बैठक तय है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन 105वें दिन में दाखिल हो गया है। वहीं, किसानों ने तय किया है कि केंद्र सरकार से होने वाली बैठक में दोनों फोरम के नेता शामिल होंगे।
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 105वें दिन में दाखिल।
SKM की 15 मार्च को चंडीगढ़ में मीटिंग
संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से पंद्रह मार्च को चंडीगढ़ में बैठक रखी है। बैठक सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में होगी। इस दौरान किसानों द्वारा तय किया जाएगा कि आखिर उन्होंने अब अपने संघर्ष को कैसे चलाना है। इससे पहले किसानों ने पांच मार्च को चंडीगढ़ कूच का फैसला लिया था।
लेकिन तीन तारीख को सीएम भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ में विफल रही बैठक के बाद किसानों को चार तारीख को नजरबंद व हिरासत में ले लिया था। साथ ही किसान चंडीगढ़ पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए थे
[ad_2]
आज किसान AAP विधायकों के घरों का करेंगे घेराव: SKM के बैनर तले जुटेंगे, डल्लेवाल का अनशन 105वें दिन में दाखिल – Punjab News