[ad_1]
दुकान में लगी आग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित अमनगनी सोसायटी के पास ऐके मेगा मार्ट में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। काले धुएं का गुबार आसपास के इलाके में छा गया। दुकान में पेंट, हार्डवेयर, सैनिटरी व इलेक्ट्रिक का सामान था, जिससे आग ज्यादा भड़क गई।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची। मगर फिर भी आग को काबू पाने में करीब 2 घंटे के आसपास का समय लग गया। फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह है की जान माल की हानि नहीं हुई है, मगर दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग किन कारणों की वजह से लगी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट भी कारण बताया जा रहा है। यह अभी जांच का विषय है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम करीब साढ़े 5:30 के आसपास दुकान में से धुआं निकलने लगा। दुकान में कार्य करने वाले लोग बाहर की ओर भागने लगे। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। फायर ब्रिगेड को करीब 5 बजकर 33 पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के करीब 10 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वाहन पर पहुंच गई थी। पहले फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची थी। मगर वह आग बुझाने में नाकामयाब रहीं। उसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़ियां वहां पर पहुंची। तब जाकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन अधिकारी संजय ढिल्लों ने बताया कि आग लगने की सूचना विभाग को शाम 5 बजकर 33 मिनट पर लगी थी। करीब 5 से 7 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। उसके बाद जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़ियों को भी भेजा गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
[ad_2]
आग बुझाने में छूटा पसीना: रेवाड़ी में हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, छह फायर टेंडर ने दो घंटे बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान