[ad_1]
<p style="text-align: justify;">कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन खेल की समाप्ति तक श्रीलंका ने पाथुम निसांका की 146 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दो विकेट पर 290 रन बनाकर 43 रन की लीड हासिल कर ली है.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका ने इस टेस्ट में भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली है. पारी की शुरुआत करने उतरे निसांका 238 गेंद में 18 चौके की मदद से 146 रन बनाकर नाबाद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">पाथुम निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भी शतक लगाया था. इस बल्लेबाज ने तब 256 गेंद में 23 चौके और एक छक्के की मदद से 187 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. उस समय वह दोहरे शतक का मौका चूक गए थे. शुक्रवार को जब दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होगा तो उनके पास दोहरे शतक का एक और मौका होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">निसांका ने पहले विकेट के लिए लाहिरू उडारा (40 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की. इसके बाद दिनेश चांदीमल के साथ दूसरे विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की. टीम का स्कोर जब 282 रन था. उस समय चांदीमल 153 गेंद पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए. प्रबाथ जयसूर्या पांच रन पर नाबाद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पूरी टीम 247 पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए शादामन इस्लाम ने 46, मुशफिकुर रहीम ने 35, लिटन दास ने 34 और ताइजुल इस्लाम ने 33 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए असिथा फर्नांडो और सोनल दिनुशा ने तीन-तीन, विश्वा फर्नांडो ने दो विकेट लिए थे.</p>
[ad_2]
आग उगल रहा पाथुम निसांका का बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ पहली और दूसरी दोनों पारियों में जड़ा शतक
in Sport
