[ad_1]
{“_id”:”69761c54125d73610f09197b”,”slug”:”provision-of-rs-1000-per-month-for-women-in-the-upcoming-budget-mann-chandigarh-news-c-70-1-spkl1012-104521-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आगामी बजट में महिलाओं को हर माह 1000 रुपये का प्रावधान: मान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
-जापानी कंपनी पंजाब में करेगी 1300 करोड़ रुपये का निवेश
-सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का सीएम भगवंत मान ने किया उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी
होशियारपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को होशियारपुर जिले में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी बजट में महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया जाएगा। इससे महिलाएं अधिक सशक्त होंगी। वहीं कृषि विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए जापानी कंपनी जिका पंजाब में 1300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे बागवानी और वैकल्पिक फसलों को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब प्राकृतिक सौंदर्य से समृद्ध राज्य है और सरकार पर्यटन की अपार संभावनाओं का सुनियोजित उपयोग कर राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है। इको-टूरिज्म के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं जिससे युवाओं को अपने ही क्षेत्र में काम मिलने लगा है।
उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण और कंडी क्षेत्रों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देकर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आय के नए साधन सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट को 2.80 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। परियोजना के तहत पर्यटकों के ठहरने के लिए चार इको हट्स, दो फैमिली हट्स (प्रत्येक में दो कमरे), दो दो-कमरों वाले हट्स और चार आकर्षक ट्री हाउस बनाए गए हैं। जल्द ही यहां बोटिंग की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
डेस्टिनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग से रोजगार
सीएम मान ने बताया कि रणजीत सागर बांध के पास स्थित चमरौर झील को डेस्टिनेशन वेडिंग और प्री-वेडिंग शूट के लिए विकसित किया गया है। अमृतसर, पटियाला और चमरोड़ झील में फिल्म शूटिंग और विवाह आयोजनों से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि सलेरन डैम भविष्य में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी टक्कर देगा।
सरकारी संपत्तियों का पुनर्जीवन
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 52 ऐसे सरकारी विश्राम गृहों को पुनर्जीवित किया है जो पहले खंडहर बन चुके थे। अब इनसे सरकार को हर माह करीब एक करोड़ रुपये की आय हो रही है। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि सरकारी संपत्तियां बेहद सस्ते दामों पर अपने करीबी लोगों को सौंप दी गई थीं जबकि मौजूदा सरकार ने इन्हें जनता के हित में वापस लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या में 48 प्रतिशत की कमी आई है। सीमा पर एंटी-ड्रोन तकनीक से नशे और हथियारों की तस्करी पर रोक लगी है।
[ad_2]
आगामी बजट में महिलाओं को हर माह 1000 रुपये का प्रावधान: मान



