in

आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, बुमराह से 3 बार हुई ये गलती, आउट करने के बाद भी नहीं मिला विकेट Today Sports News

आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, बुमराह से 3 बार हुई ये गलती, आउट करने के बाद भी नहीं मिला विकेट Today Sports News

[ad_1]

Jasprit Bumrah Last Over: लीड्स में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (0) जो रुट समेत सभी को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया, हालांकि आखिरी ओवर में उनसे बहुत बड़ी गलती हुई. उन्होंने इस ओवर में 3 नो बॉल डाली. इसमें से एक पर उन्हें बड़ा विकेट भी मिला. चलिए बताते हैं आखिरी ओवर में क्या कुछ हुआ.

इससे पहले भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई थी, जबकि एक समय पर स्कोर 430-3 था. जैसे ही शुभमन गिल आउट हुए, पूरी टीम बिखर गई. 41 रनों के अंदर आखिरी 7 विकेट गिर गए. कप्तान गिल समेत भारत के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े. इसके बाद गेंदबाजी में भी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की, जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली (4) को पहले ही ओवर में आउट किया.

जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर 3 नो बॉल

दूसरे दिन का आखिरी ओवर कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को थमाया, उम्मीद थी कि वह नए बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आउट करेंगे, उन्होंने ऐसा किया भी लेकिन ये नो बॉल हो गई. इस ओवर में बुमराह ने 3 नो बॉल डाली. 

ये पारी का 49वां और दिन का आखिरी ओवर था. तीसरी और चौथी गेंद जसप्रीत बुमराह ने नो बॉल डाली. चौथी बॉल उन्होंने दुबारा डाली और इस पर हैरी ब्रूक को आउट भी कर दिया. विकेट का ये सेलिब्रेशन मायूसी में बदल गया जब पता चला कि बुमराह की ये गेंद भी नो बॉल थी. 

2 कैच भी छूटे

भारत के लिए सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही अभी विकेट ले पाए हैं. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कोई मुश्किल नहीं हुई है. ऐसे में कहीं ये गलती भारी ना पड़ जाए, क्योंकि अभी तक इंग्लैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है. ओली पोप (100) के शतक से पहले बेन डकेट ने 62 रनों की अच्छी पारी खेली थी. भारतीय खिलाड़ियों ने 2 कैच भी छोड़े हैं.

इंग्लैंड अभी 262 रन पीछे हैं, हालांकि आज तीसरा दिन बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. लीड्स में बादल छाए रहने का अनुमान है, इस कारण तेज गेंदबाजों को आज मदद मिल सकती है.



[ad_2]
आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, बुमराह से 3 बार हुई ये गलती, आउट करने के बाद भी नहीं मिला विकेट

U.S. strikes on Iran: What we know about the nuclear sites that were hit Today World News

U.S. strikes on Iran: What we know about the nuclear sites that were hit Today World News

सुजलॉन एनर्जी को मिला 170.1 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिखी तेजी Business News & Hub

सुजलॉन एनर्जी को मिला 170.1 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट, शेयरों में दिखी तेजी Business News & Hub