in

आईसुजु के शेयर में 10% का लोअर सर्किट: कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, ₹555 करोड़ में डील Today Tech News

आईसुजु के शेयर में 10% का लोअर सर्किट:  कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, ₹555 करोड़ में डील Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

SML आईसुजु लिमिटेड चंडीगढ़ बेस्ड कॉमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर है, जिसकी स्थापना 1983 में स्वराज व्हीकल्स लिमिटेड के रूप में हुई थी।

ट्रक-बस बनाने वाली कंपनी SML आईसुजु लिमिटेड के शेयरों में 28 अप्रैल को कारोबार शुरू होते ही 10% का लोअर सर्किट लग गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने घोषणा की कि वह कंपनी में हिस्सेदारी खरीदेगी। ये डील ₹555 करोड़ की है। इस ऐलान के बाद शेयरों में ये गिरावट आई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आईसुजु में 650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 58.96% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। इसके साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा मार्केट रेगुलेटर सेबी के टेकओवर नियमों के अनुसार ₹650/ शेयर पर 26% स्टेक खरीदने का ओपन ऑफर भी लाएगी।

SML आईसुजु का शेयर 177.30 रुपए या 10.00% गिरकर 1,596.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते 5 दिन में शेयरों में 16.60% की गिरावट आई है।

डील से जुड़ी 5 बड़ी बातें…

  • आईसुजु के प्रोमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन से SML के 63.62 लाख शेयर 650 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत 413.55 करोड़ रुपए होगी। यह एसएमएल की कुल शेयरहोल्डिंग का 43.96% है।
  • आईसुजु मोटर्स लिमिटेड से 15% स्टेक का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें आनंद महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी आईसुजु मोटर्स लिमिटेड से 21.70 लाख शेयर खरीदेगी, जिसकी कुल कीमत करीब 141.10 करोड़ रुपए है।
  • इस डील के जरिए महिंद्रा 3.5 टन कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। इस सेगमेंट में M&M की बाजार हिस्सेदारी 3% है, जबकि लाइट कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हिस्सेदारी 52% है।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा को इस डील के तुरंत बाद मार्केट शेयर के दोगुना होकर 6% होने की उम्मीद है। इस बाजार हिस्सेदारी को 2030-31 तक 10-12% और 2035-36 तक 20% से ज्यादा करने का कंपनी का लक्ष्य हैं।
  • कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फाइनेंशियल एडवाइजर और खेतान एंड कंपनी इस डील के कानूनी पक्ष को देख रही है।

सीईओ बोले- यह डील 5x ग्रोथ अचीव करने के लिए महत्वपूर्ण

इस डील को लेकर महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और एमडी डॉ. अनीश शाह ने कहा- यह अधिग्रहण कंपनी के 5x ग्रोथ अचीव करने के विजन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, यह हमारी कैपिटल एलॉकेशन स्ट्रैटजी के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है।

वहीं M&M के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा- यह डील कॉमर्शियल व्हीकल मार्केट में महिंद्रा की स्थिति मजबूत करेगा। इससे हमें बाजार कवरेज बढ़ाने और मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी।

1983 में स्वराज व्हीकल्स लिमिटेड के रूप में हुई थी कंपनी की स्थापना

SML आईसुजु लिमिटेड चंडीगढ़ बेस्ड कॉमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर है, जिसकी स्थापना 1983 में स्वराज व्हीकल्स लिमिटेड के रूप में हुई थी।

इसका बसों, ट्रकों, एम्बुलेंस और कस्टोमाइज्ड स्पेशल-एप्लीकेशन व्हीकल्स सहित लाइट और मीडियम कॉमर्शियल व्हीकल्स के उत्पादन में स्पेशलाइजेशन है।

1986 में माज़दा मोटर कॉर्पोरेशन और सुमितोमो कॉर्पोरेशन, जापान के साथ तकनीकी और वित्तीय सहयोग के बाद इसका नाम बदलकर स्वराज माज़दा लिमिटेड कर दिया गया।

2011 में, माज़दा के बाहर निकलने के बाद “स्वराज” ब्रांड को हटाकर इसे SML आईसुज़ु लिमिटेड कर दिया गया।

भारतीय बाजार और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसके व्हीकल बेचे जाते हैं। कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 16% है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आईसुजु के शेयर में 10% का लोअर सर्किट: कंपनी में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, ₹555 करोड़ में डील

Gold futures decline on weak global cues Business News & Hub

Gold futures decline on weak global cues Business News & Hub

Man suspected of killing worshipper at French mosque has surrendered to police in Italy Today World News

Man suspected of killing worshipper at French mosque has surrendered to police in Italy Today World News