in

आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री – India TV Hindi Today Sports News

आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल

ICC Test Team of The Year: आईसीसी ओर से साल की सबसे बेहतर और सर्वश्रेष्ठ टीम के ऐलान का सिलसिला शुरू हो चुका है। सबसे पहले वनडे टीम का ऐलान​ किया गया और इसके बाद अब टेस्ट की बारी है। बड़ी बात ये थी कि वनडे टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब जब टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है तो उसमें तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल नजर आ रहे हैं। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। 

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में पिछले कुछ मुकाबले रहे हैं खराब

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ महीने टेस्ट क्रिकेट में अच्छे नहीं गए हैं। टीम को पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ तो टीम इंडिया एक मैच तो जीत गई, लेकिन बाद में लगातार हार मिली से प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से चली गई। इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन​ किया। अब उन्हें आईसीसी ने साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह दी है।

जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल टीम में शामिल 

जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह मिली है, उसमें जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा के नाम शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कई मैचों में तो अकेले वे ही बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। वहीं बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो पिछले साल यानी 2024 में उन्होंने 527 रन बनाने के साथ ही 48 विकेट भी चटकाए हैं। वे ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए थे। 

जसप्रीत बुमराह ने किया है लजवाब प्रदर्शन 

इसके अलावा तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते हैं। वह पिछले साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं और ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीतने के लिए पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। टेस्ट में बुमराह ने 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए हैं। 

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रुक, कामेंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: दूसरे T20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, टीम में हो गया बदलाव

हार्दिक पांड्या क्या रच पाएंगे इतिहास! अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया ये कारनामा

Latest Cricket News



[ad_2]
आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, इन भारतीय प्लेयर्स को मिली टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में एंट्री – India TV Hindi

तीसरी तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 18% गिरकर ₹2,449 करोड़:  दूसरी तिमाही में ₹987 करोड़ का नुकसान था, रेवेन्यू 14% बढ़ा Business News & Hub

तीसरी तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 18% गिरकर ₹2,449 करोड़: दूसरी तिमाही में ₹987 करोड़ का नुकसान था, रेवेन्यू 14% बढ़ा Business News & Hub

पंजाब में सरकारी अस्पताल की बत्ती गुल:  कैंसर मरीज का ऑपरेशन हो रहा था, वेंटिलेटर बंद हुआ; मंत्री बोले- जूनियर डॉक्टर घबरा गया – Patiala News Chandigarh News Updates

पंजाब में सरकारी अस्पताल की बत्ती गुल: कैंसर मरीज का ऑपरेशन हो रहा था, वेंटिलेटर बंद हुआ; मंत्री बोले- जूनियर डॉक्टर घबरा गया – Patiala News Chandigarh News Updates