in

आईलैंड देश वानुअतु में 7.3 की तीव्रता का भूकंप: पुल गिरने से कारें दबीं; सरकारी वेबसाइट और फोन नंबर ठप, सुनामी की चेतावनी जारी Today World News

आईलैंड देश वानुअतु में 7.3 की तीव्रता का भूकंप:  पुल गिरने से कारें दबीं; सरकारी वेबसाइट और फोन नंबर ठप, सुनामी की चेतावनी जारी Today World News

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशांत महासागर में मौजूद द्वीपीय देश वानुआतु में मंगलवार सुबह 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। भारतीय समय के मुताबिक ये भूकंप सुबह 7 बजकर 17 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र 57 किलोमीटर की गहराई पर और वानुअतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में था।

भूकंप के बाद 5.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया। इसकी जानकारी अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने दी। भूकंप के बाद हुए नुकसान के बारे में अभी आकलन नही लगाया जा सका है।

हालांकि सरकारी की सभी वेबसाइट्स ऑफलाइन हो गई हैं। इसके अलावा पुलिस और दूसरी एजेंसियों के फोन नंबर काम नहीं कर रहे हैं। देश की भूकंप से जुड़ी संस्था ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियो पोस्ट हुए हैं। इनमें से एक वीडियो के मुताबिक उस इमारत को भी नुकसान पहुंचा है, जिसमें जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस और न्यूजीलैंड के राजनयिक मिशन है।

भूकंप से जुड़ी तस्वीरें…

भूकंप के बाद सुनामी के चेतावनी

USGS ने भूकंप के बाद सुनामी की लहरों की चेतावनी दी है। ये लहरें 1 मीटर तक ऊंची हो सकती हैं। वानुअतु के कई द्वीप समुद्र तल से सिर्फ 3 फीट (1 मीटर) ही ऊंचे हैं। वानुअतु के अलावा पापुआ न्यू गिनी, फिजी और सोलोमन आईलैंड जैसे द्वीपीय देशों के लिए भी सुनामी की चेतावनी दी गई है।

हालांकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागिरकों को जानकारी देते हुए सुनामी की आशंका से इनकार किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आईलैंड देश वानुअतु में 7.3 की तीव्रता का भूकंप: पुल गिरने से कारें दबीं; सरकारी वेबसाइट और फोन नंबर ठप, सुनामी की चेतावनी जारी

Fatehabad News: 70 वर्ष आयु वर्ग की मैराथन में रामस्वरूप ने जीता रजत पदक  Haryana Circle News

Fatehabad News: 70 वर्ष आयु वर्ग की मैराथन में रामस्वरूप ने जीता रजत पदक Haryana Circle News

Mahendragarh-Narnaul News: उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: उपायुक्त ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें haryanacircle.com