in

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च: फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा; जानें आईफोन-15 से कितना अलग Today World News

[ad_1]

कैलिफोर्निया9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
आईफोन-16 प्रो मैक्स में अब तक का सबसे बड़ा 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। - Dainik Bhaskar

आईफोन-16 प्रो मैक्स में अब तक का सबसे बड़ा 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

एपल ने आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है।

यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है।

आईफोन 16 सीरीज के 5 सबसे बड़े बदलाव

1. आईफोन-16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आईफोन-15 में A16 Bionic चिप मिलती है।

2. नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। आईफोन-15 सीरीज के बेस मॉडल्स पर AI अपडेट्स नहीं मिलेंगे, केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर मिलेंगे।

3. आईफोन-16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। आईफोन-15 में ये फीचर नहीं मिलते।

4. नए आईफोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो आईफोन 15 में 20 घंटों का है। मतलब बैटरी लाइफ करीब 10% बढ़ जाएगी।

5. नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। आईफोन-15 में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

क्या आईफोन 16 लेना सही रहेगा? अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और AI फीचर्स नहीं चाहिए तो आईफोन 15 लेना सही रहेगा, क्योंकि ये दिवाली सेल में 55 हजार रुपए के आसपास मिल सकता है। अगर आपको मैक्रो फोटोग्राफी का शौक है तो आईफोन 16 ले सकते हैं।

आईफोन 16 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। ऐसे में अब आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का ही ऑप्शन बचता है। हालांकि, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पुराने स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए अभी भी इसे बेच रही हैं।

एपल के इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एपल वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए गए…

एक साल में एपल के शेयर ने 23.17% का रिटर्न दिया एपल का शेयर बीचे कारोबारी दिन 9 सितंबर को 0.041% की तेजी के साथ 220.91 USD पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 3.37% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, एक महीने में एपल के शेयर में 2.16%, 6 महीने में 27.88% और एक साल में 23.17% की तेजी देखने को मिली है।

18 अप्रैल 2023 को एपल का देश में पहला स्टोर खुला था भारत में एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में 18 अप्रैल 2023 को खुला था। यह स्टोर 20,800 स्क्वायर फीट के एरिया में 3 फ्लोर में फैला हुआ है। इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर ओपन हुआ। यह स्टोर 8,417.38 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ है। एपल के 25 देशों में 500 से ज्यादा ऑफिशियल स्टोर है। सबसे ज्यादा 272 स्टोर अमेरिका में है।

यह भी पढ़ें… 79,900 में एपल आईफोन-16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे:वॉच सीरीज 10 और एयरपॉड भी पेश, वॉच में 30% बड़ी स्क्रीन मिलेगी

एपल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है।

सबसे पहले एपल वॉच सीरीज 10 पेश की गई, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च: फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा; जानें आईफोन-15 से कितना अलग

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में कर्मचारियों और मरीजों के लिए बनेगी पार्किंग Haryana Circle News

Sonipat News: पटवारियों ने कार्य बहिष्कार किया, प्रदेशभर से मांगा समर्थन Latest Haryana News