in

आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi Today Sports News

आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
पंजाब किंग्स

आईपीएल 2025 में आरसीबी को अपनी पहली हार मिल गई है। टीम लगातार दो मैच जीतकर पहले टॉप पर चल रही थी, लेकिन एक ही हार ने उसे नीचे खिसका दिया है। वहीं गुजरात टाइटंस ने मैच जीतकर अब चार अंक अर्जित कर लिए हैं। इस बीच बड़ी बात ये हुई है कि पंजाब किंग्स की टीम ने बिना खेले ही नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। वहीं आरसीबी अब तीसरे नंबर पर चली गई है। 

पंजाब किंग्स की टीम पहले नंबर पर, दिल्ली का दूसरे नंबर पर कब्जा

इंडियन प्रीमियर लीग की लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अब पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस के चार चार अंक हो गए हैं। इसके बाद भी पंजाब किंग्स नेट रन रेट के हिसाब से पहले नंबर पर चल रही है। दिल्ली कैपिटल्स को भी फायदा हुआ है, ये टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। आरसीबी को अब तीसरे नंबर पर आना पड़ा है। गुजरात टाइटंस इस जीत के बाद अब नंबर चार पर पहुंच गई है। 

छह टीमों के बराबर दो दो अंक

मुंबई इंडियंस, एलएसजी, सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बराबर दो दो अंक हैं। यानी इन सभी टीमों ने अब तक एक ही मैच जीता है। इस वक्त सभी टीमों ने कम से कम एक मैच जरूर जीत लिया है। मुंबर्ठ इंडियंस की टीम नंबर पांच पर है, वहीं सबसे खराब नेट रन रेट के कारण केकेआर की टीम दसवें यानी आखिरी पायदान पर है। आने वाले दिनों में अंक तालिका में और भी कई बदलाव दिखाई देंगे। भले ही अभी कोई भी टीम कहीं पर भी हो, लेकिन हर मैच के बाद इसमें काफी उतार चढ़ाव होंगे। अब आईपीएल उस मुकाम पर है, जहां एक एक मैच काफी अहम होने जा रहा है। 

अब केकेआर और एसआरएच के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में अब गुरुवार को यानी 3 अप्रैल को केकेआर और एसआरएच के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास दो दो अंक हैं। यानी जो भी टीम यहां मैच जीतेगी, वो चार अंक हासिल कर लेगी। यानी दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इतना ही नहीं, जीतने वाली टीम के पास टॉप 4 में अपनी जगह बनाने का भी मौका होगा। लेकिन इसके लिए बड़ी जीत हासिल करनी होगी। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच देखने के लिए मिल सकता है।

Latest Cricket News



[ad_2]
आईपीएल 2025 अंक तालिका: पंजाब किंग्स बिना खेले हुई नंबर वन, आरसीबी को जबरदस्त नुकसान – India TV Hindi

HMD ने UPI सपोर्ट वाले दो फीचर फोन भारत में किए लॉन्च, 36 दिनों तक चलेगी बैटरी – India TV Hindi Today Tech News

HMD ने UPI सपोर्ट वाले दो फीचर फोन भारत में किए लॉन्च, 36 दिनों तक चलेगी बैटरी – India TV Hindi Today Tech News

रिलायंस आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये से बनाएगी 500 कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट – India TV Hindi Business News & Hub

रिलायंस आंध्र प्रदेश में 65,000 करोड़ रुपये से बनाएगी 500 कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट – India TV Hindi Business News & Hub