in

आईपीएल में इन तीन दिन नहीं होगा कोई भी मुकाबला, नोट कर लीजिए तारीख Today Sports News

आईपीएल में इन तीन दिन नहीं होगा कोई भी मुकाबला, नोट कर लीजिए तारीख Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
आईपीएल 2025

IPL 2025 PlayOffs Schedule: आईपीएल का कारवां अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। अब तक ये साफ हो चुका है कि अब कौन सी चार टीमें खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं और कौन सी छह टीमें बाहर हो चुकी हैं। अब लीग फेज के आखिरी मुकाबले की बारी है और इसके बाद प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे। वैसे तो रोज शाम को आपका शेड्यूल मैच के लिए तैयार रहता होगा, लेकिन अब आईपीएल खत्म होने से पहले तीन दिन ऐसे भी हैं, जब कोई भी मैच नहीं हैं। इस दिन आपको कुछ और करने का प्रोग्राम बना लेना चाहिए। 

28 मई को आईपीएल में नहीं खेला जाएगा कोई भी मुकाबला

आईपीएल में मंगलवार को आखिरी लीग मैच है, ये मुकाबला एलएसजी और आरसीबी के बीच होगा। ये मैच लखनऊ में होगा। इसी के साथ इस साल की नंबर वन, दो, तीन और चार टीमें मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, इसी मैच से साफ होगा कि क्वालीफायर वन किन दो टीमें के बीच होगा और एलिमिनेटर में कौन सी टीमें आमने सामने होंगी। लेकिन इसके बीच में एक ब्रेक है। बुधवार यानी 28 मई को आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। इस दिन ब्रेक है। इसके बाद 29 मई को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। यानी इस साल अंक तालिका में पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच टक्कर होगी। 30 मई को एलिमिनेटर होगा, यानी इस दिन फिर एक टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

31 मई को भी आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा

इसके अगले दिन यानी 31 मई को भी आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा। इस दिन ब्रेक रहेगा। इसके बाद एक जून को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा। इसी दिन तय हो जाएगा कि इस साल के फाइनल में किन दो टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यानी उन्हें में से एक टीम विजेता और दूसरी ​उपविजेता बनेगी। इसके बाद दो जून को भी कोई मुकाबला इस साल के आईपीएल में नहीं खेला जाएगा। फाइनल से पहले ये ब्रेक है। तीन जून को आईपीएल 2025 का फाइनल होगा। यानी इस दिन आईपीएल का चैंपियन मिल जाएगा और इसके साथ ही आईपीएल का ये 18वां सीजन भी समाप्त हो जाएगा। 

क्या पहली बार नई टीम बनेगी चैंपियन या फिर पुरानी टीम ही जीत जाएगी खिताब

फिलहाल पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, आरसीबी और मुंबई की टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी हैं। इसमें से दो टीमें ऐसी हैं, जो अभी एक भी बार आईपीएल का खिता अपने नाम नहीं कर पाई हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स पहले सीजन से खेल रही हैं, लेकिन इनके ​लिए ट्रॉफी दूर की कौड़ी रही है। वहीं गुजरात टाइटंस एक बार और मुंबई इंडियंस की टीम अब तक पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस साल नया चैंपियन मिलता है या फिर जो टीम पहले भी जीत चुकी है, वही फिर से चैंपियन बन जाएगा। 

Latest Cricket News



[ad_2]
आईपीएल में इन तीन दिन नहीं होगा कोई भी मुकाबला, नोट कर लीजिए तारीख

Indian delegation engages in diplomatic outreach across Muslim world Today World News

Indian delegation engages in diplomatic outreach across Muslim world Today World News

लखनऊ में लड़कियों ने गालों पर बनवाया कोहली का टैटू:  टूटे हाथ पर लिखवाया- विराट 18; फैंस ने मोबाइल लाइट जलाई, बोले- भारत माता की जय – Lucknow News Today Sports News

लखनऊ में लड़कियों ने गालों पर बनवाया कोहली का टैटू: टूटे हाथ पर लिखवाया- विराट 18; फैंस ने मोबाइल लाइट जलाई, बोले- भारत माता की जय – Lucknow News Today Sports News