in

आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- ‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं’ Latest Entertainment News

आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- ‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Yuzvendra Chahal Spotted With RJ Mahvash: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के एक्स हसबैंड और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम लगातार आरजे महवश के साथ लिंक किया जा रहा है. हाल ही में चहल ने इंस्टाग्राम पर फूलों का गुलदस्ता लिए एक स्टोरी भी पोस्ट की थी जिसमें आरजे महवश का मेंशन देखा गया था. वहीं अब चहल एक बार फिर आरजे महवश के साथ स्पॉट हुए हैं.

आईपीएल चल रहा है और इस बीच युजवेंद्र चहल आरजे महवश के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. इस दौरान चहल पिंक कलर की जर्सी के साथ ब्लू जीन्स पहने नजर आए. उनके साथ उनका काफी सामान था और क्रिकेटर ने हेडफोन भी गले में हैंग किए हुए थे.


चहल के साथ बस में बैठीं आरजे महवश
आरजे महवश को एयरपोर्ट पर युजवेंद्र चहल के साथ ब्लैक कलर की टीशर्ट, शॉर्ट्स और ग्रे कलर की जैकेट में देखा गया. इस दौरान उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया था. चहल और महवश को एयरपोर्ट से निकलते समय गपशप लगाते देखा गया. इसके बाद महवश प्लेयर्स की बस में बैठने के लिए जाती दिखीं.

‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं, असली मुजरिम तो चहल निकला’
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को एक साथ देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘और सब धनश्री को दोष दे रहे हैं. वाह, देखो ये इस लड़की के साथ कितना खुश है.’ दूसरे ने कहा- ‘अभी तक मुझे शक था लेकिन अब यकीन हो गया.’

आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- 'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं
आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- 'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईंआईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- 'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं

 

वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘भाई मानो या ना मानो ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.’ इसके अलावा एक ने कमेंट किया- ‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं, असली मुजरिम तो चहल निकला.’



[ad_2]
आईपीएल के बीच आरजे महवश संग दिखे युजवेंद्र चहल, फैंस बोले- ‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं’

60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन, निकोलस पूरन ने वापस छीनी ऑरेंज कैप; हुआ बड़ा फेरबदल Today Sports News

60 मिनट भी नहीं टिक पाए साई सुदर्शन, निकोलस पूरन ने वापस छीनी ऑरेंज कैप; हुआ बड़ा फेरबदल Today Sports News

SC को लेकर निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, कांग्रेस की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रिया – India TV Hindi Politics & News

SC को लेकर निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, कांग्रेस की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रिया – India TV Hindi Politics & News