[ad_1]
टेक कंपनी आईटेल ने भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल सेगमेंट में नया स्मार्टफोन A90 लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका इन-बिल्ट AI असिस्टेंट एआईवाना 2.0 (Aivana 2.0) है। कंपनी का दावा है कि एंट्री-लेवल सेगमेंट में AI फीचर वाला यह सबसे सस्ता फोन है।
इसमें स्मार्ट असिस्टेंट डाक्युमेंट से जवाब देने, गैलरी की इमेज को डिस्क्राइब करने, वॉट्सएप पर वीडियो और ऑडियो कॉल करने जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
दो कलर ऑप्शन के साथ 6,499 रुपए शुरुआती कीमत आईटेल ने फोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6499 रुपए है। फोन स्टारलाइट ब्लैक, स्पेस टाइटेनियम, अरोरा ब्लू और कॉस्मिक ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ भारतभर के सभी रिटेल स्टोर्स पर अवेलेबल है।
लॉन्च ऑफर के तहत आईटेल A90 खरीदने पर यूजर्स को 100 दिन के अंदर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, आपको जियोसावन प्रो की 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
ऊपर वीडियो में देखें फोन का रिव्यू…
[ad_2]
आईटेल A90 स्मार्टफोन का रिव्यू: किफायती फोन चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन, AI फीचर्स के साथ 13MP कैमरा मिलेगा
