in

आईटेल सिटी 100 का रिव्यू: ₹7,599 के स्मार्टफोन के साथ वायरलेस स्पीकर फ्री मिलेगा; इसमें 5200mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 128GB स्टोरेज Today Tech News

आईटेल सिटी 100 का रिव्यू:  ₹7,599 के स्मार्टफोन के साथ वायरलेस स्पीकर फ्री मिलेगा; इसमें 5200mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 128GB स्टोरेज Today Tech News

[ad_1]

मुंबई38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी आईटेल ने हाल ही में लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘सिटी 100’ लॉन्च किया है। ये फोन एक स्पेशल डुअल बॉक्स पैकेजिंग में आता है, जिसके साथ आपको एक खास मैग्नेटिक RGB वायरलेस स्पीकर भी मिलता है, जिसकी कीमत 2,999 रुपए है, लेकिन ये फोन के साथ ये फ्री मिलेगा।

इस स्टोरी में हम स्मार्टफोन का रिव्यू करेंगे और देखेंगे कि इसमें क्या-क्या खास है…

आइटेल सिटी 100 128GB स्टोरेज वाला 4G फोन है, जिसकी कीमत 7599 रुपए है। स्मार्टफोन के साथ साथ एक 18W फास्ट चार्जर, USB टाइप-C केबल, यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड और एक सॉलिड मैग्नेटिक बैक केस मिलता। बैक केस में मैक्स स्पीकर को अटैच करने के लिए एक मैग्नेटिक रिंग दी गई है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन का डिजाइन प्रीमियम है, खासकर इसका फ्रॉस्टेड ग्लास-लुक बैक (हालांकि ये प्लास्टिक है)। फोन में 6.67 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। इसमें आप फुल HD 60fps तक वीडियो प्ले कर सकते हैं। फोन में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग भी है।

परफॉर्मेंस

4GB रैम है, जिसे मेमोरी फ्यूजन की मदद से 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। 128GB स्टोरेज और डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी है। फोन एंड्रॉएड 14 पर चलता है और इसका UI स्मूथ और फास्ट है। हालांकि लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में एंड्रॉएड 15 मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग

5200mAh की बैटरी है, जो आसानी से डेढ़ दिन तक चल सकती है। 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, बैटरी सेवर मोड और सेफ्टी प्रोटेक्शंस भी दिए गए हैं।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए आईटेल सिटी 100 के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

फोन से आप 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा फोन में व्लॉग, ब्यूटी, पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, सुपर नाइट मोड, प्रो, पैनोरमा और डॉक्यूमेंट मोड जैसे ढेर सारे फीचर्स भी दिए गए हैं। बजट रेंज में कैमरा औसत है, लेकिन बेसिक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए ठीक है।

RGB वायरलेस स्पीकर

अब बात करते हैं स्मार्टफोन के साथ फ्री में मिलने वाले मैग्नेटिक RGB स्पीकर की। ये 3W का स्पीकर है, जिसमें 40mm फुल रेंज ड्राइवर और 300mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट है और इसमें RGB लाइट्स भी हैं, जो इसे और अट्रेक्टिव बनाती हैं।

स्पीकर का डिजाइन ट्रांसपेरेंट है, जिससे इसका इंटरनल लुक दिखता है। इसे ऑन करने के लिए बस पावर बटन दबाएं और ये ब्लूटूथ मोड में चला जाता है। अपने फोन से कनेक्ट करें और आप तैयार हैं!

अगर आप एक बेसिक स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं या फिर स्टूडेंट्स और नए यूजर्स के लिए फोन चाहिए, तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आईटेल सिटी 100 का रिव्यू: ₹7,599 के स्मार्टफोन के साथ वायरलेस स्पीकर फ्री मिलेगा; इसमें 5200mAh बैटरी, 13MP कैमरा और 128GB स्टोरेज

Indian national sentenced in Singapore for using fake documents in job fraud Today World News

Indian national sentenced in Singapore for using fake documents in job fraud Today World News

संसद में सांसद चन्नी ने उठाए जालंधर के मुद्दे:  बोले-ईदगाह की जमीन खाली करने का दिया नोटिस; नमाज पढ़ने का हक छीन रही सरकार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

संसद में सांसद चन्नी ने उठाए जालंधर के मुद्दे: बोले-ईदगाह की जमीन खाली करने का दिया नोटिस; नमाज पढ़ने का हक छीन रही सरकार – Jalandhar News Chandigarh News Updates