in

आईटेल की अल्फा 3 स्मार्टवॉच लॉन्च: कीमत 1499 रुपए, 1.5 इंच का राउंड डिस्प्ले; तीन कलर में अवेलेबल Today Tech News

आईटेल की अल्फा 3 स्मार्टवॉच लॉन्च:  कीमत 1499 रुपए, 1.5 इंच का राउंड डिस्प्ले; तीन कलर में अवेलेबल Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी आईटेल ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच आईटेल अल्फा 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1499 रुपए रखी है। यह नई स्मार्टवॉच IP67 वाटर और डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आती है।

आईटेल अल्फा 3 में 1.5 इंच का राउंड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टवॉच तीन कलर- डार्क ब्लू, रोज गोल्ड और ब्लैक में अवेलेबल है।

आईटेल अल्फा 3

कीमत

1499 रुपए

डिस्प्ले साइज

1.5 इंच

वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

IP67

ब्लूटूथ कॉलिंग

सिंगल चिप

ब्राइटनेस

500 निट्स

बैटरी

300 mAh

स्पोर्ट्स मोड्स

100

वॉच फेस

150+

AI वॉयस असिस्टेंट

Yes

कलर्स

डार्क ब्लू, रोज गोल्ड और ब्लैक

आईटेल अल्फा 3 स्मार्टवॉच: फीचर्स

आईटेल अल्फा 3 की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है, यानी सीधे सूर्य की रोशनी में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी। स्मार्टवॉच प्रीमियम बेजेल डिजाइन के साथ आती है और IP67 रेटिंग इसे धूल और पानी से बचाती है। आईटेल अल्फा 3 में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए 100 से ज्यादा मोड्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस थीम मिलेंगी। वहीं, स्मार्टवॉच में पावर बैकअप के लिए 300mAh की बैटरी दी गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें सिंगल चिप दी गई है, जिससे बेहतर वॉइस कनेक्टिविटी मिलेगी।

स्मार्टवॉच में 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO₂ मॉनिटरिंग, स्लीप एनालिसिस और एक्टिविटी स्टैट्स जैसे फीचर्स भी हैं। इसमें AI वॉयस असिस्टेंट भी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में आपको इंस्टेंट कॉल और मैसेज अलर्ट मिलेंगे। कंपनी स्मार्टवॉच के साथ 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

[ad_2]
आईटेल की अल्फा 3 स्मार्टवॉच लॉन्च: कीमत 1499 रुपए, 1.5 इंच का राउंड डिस्प्ले; तीन कलर में अवेलेबल

CERT-In ने Google Chrome और Android यूजर्स के लिए जारी की हाई-रिस्क सिक्योरिटी चेतावनी Today Tech News

CERT-In ने Google Chrome और Android यूजर्स के लिए जारी की हाई-रिस्क सिक्योरिटी चेतावनी Today Tech News

Watch: ‘I stand by my son’: Errol Musk backs Elon Musk after fallout with Trump Today World News

Watch: ‘I stand by my son’: Errol Musk backs Elon Musk after fallout with Trump Today World News